Top News
Next Story
Newszop

Lukcy Names for Cancer Zodiac : कर्क राशि में जन्मे बच्चों के राशि नाम, इस प्रकार से करें चयन

Send Push
- नक्षत्रों के नौ चरणों को मिलाकर एक राशि बनती है। कर्क राशि में पुनर्वसु नक्षत्र का चतुर्थ चरण, पुष्य नक्षत्र के चारों चरण तथा अश्लेषा नक्षत्र के चारों चरण होते हैं। नीचे एक श्लोक सूत्र के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसे याद करने पर कर्क राशि के अंतर्गत कौन से नक्षत्र का कौन सा चरण आ रहा है, सरलता पूर्वक समझा जाता है। पुनर्वसुपाद्रमेकं पुष्यश्लेषान्तं कर्कः। पुनर्वसु नक्षत्र चतुर्थ चरण - नामाक्षर है, ‘हि/ही’ जिसमें जन्मे बालक का राशि नाम हीरामणि, हीरालाल, हिमकर, हिमांशु, हिरेश, हितेश, हिम्मत तथा बालिका का राशि नाम हिमांशी, हिमिका, हिमेन्द्री, हिनादेवी, हिना, हीर, हिमानी, हिमाद्री इत्यादि रखा जा सकता है। पुष्य नक्षत्र प्रथम चरण - नामाक्षर है, ‘हु/हू’ जिसमें जन्मे बालक का राशि नाम हुकमचन्द, हुबलाजी, हुनर, हुबली तथा बालिका का राशि नाम हुसना, हुलसी, इत्यादि रखा जा सकता है। पुष्य नक्षत्र द्वितीय चरण - नामाक्षर है, ‘हे’ जिसमें जन्मे बालक का राशि नाम हेमगिरि, हेमन्तकुमार, हेमन्त, हेमदत्त, हेमवतीनंदन तथा बालिका का राशि नाम हेमाद्री, हेमलता, हेमावती, हेलन, हेमा, हेमाश्री इत्यादि रखा जा सकता है। पुष्य नक्षत्र तृतीय चरण - नामाक्षर है, ‘हो’ जिसमें जन्मे बालक का राशि नाम होरीलाल, होतीलाल, होनहार, होशियार तथा बालिका का राशि नाम होलिका, होली, होमप्रिया इत्यादि रखा जा सकता है। पुष्य नक्षत्र चतुर्थ चरण - नामाक्षर है, ‘ड/डा’ जिसमें जन्मे बालक का राशि नाम डालचन्द, डब्बू, डबरु, डालूराम तथा बालिका का राशि नाम डालिमा, डॉली, डालेश, डालेष्वरी, डांडी इत्यादि रखा जा सकता है। अश्लेषा नक्षत्र प्रथम चरण - नामाक्षर है, ‘डि/डी’ जिसमें जन्मे बालक का राशि नाम डिब्रहन, डिसूजा, डिजनी, डिवाइन तथा बालिका का राशि नाम डिम्पल, डिव्रादोई, डिम्पी, डिव्या इत्यादि रखा जा सकता है। अश्लेषा नक्षत्र द्वितीय चरण - नामाक्षर है, ‘डु/डू’ जिसमें जन्मे बालक का राशि नाम डूंगरमल, डुबरू, डूगरसिंह तथा बालिका का राशि नाम डूमरी, डूगरी इत्यादि रखा जा सकता है। आश्लेषा नक्षत्र तृतीय चरण - नामाक्षर है, ‘डे’ जिसमें जन्मे बालक का राशि नाम डेविड, डेनी, डेनियल तथा बालिका का राशि नाम डेजी, डैना, डेवुलिना इत्यादि रखा जा सकता है। अश्लेषा नक्षत्र चतुर्थ चरण - नामाक्षर है, ‘डो’ जिसमें जन्मे बालक का राशि नाम डोरीलाल, डोनी, डोनाल्डो, डोसाराम तथा बालिका का राशि नाम डोली, ड्रोलिमा, डोना, डोरिया इत्यादि रखा जा सकता है।
Loving Newspoint? Download the app now