Top News
Next Story
Newszop

decor tips: पॉजिटिव एनर्जी के लिए घर की ऐसे करें सजावट, धन-दौलत और खुशी में नहीं आएगी कमी

Send Push
दिनभर में सबसे ज्‍यादा और अच्‍छा समय व्‍यक्ति अपने घर में बिताता है। घर अगर सुंदर और खुशहाल हो, तो बरकत होती है। वहीं, घर में जरा सी भी नकारात्मक ऊर्जा आपके घर का माहौल खराब कर देती है और कोई भी काम आसानी से नहीं हो पाता। ऐसे में खुशहाली के लिए घर में आरामदायक और शांत वातावरण होना बहुत जरूरी है।

इससे आपका उत्‍साह तो बढ़ता ही है, साथ ही काम पर फोकस भी बना रहता है। अगर आप अपने घर को डेकोरेट करने जा रहे हैं, तो छोटी छोटी बातों का ध्‍यान रखना होगा, ताकि घर सुंदर दिखे और यहां प्रवेश करते ही पॉजिटिव वाइब्‍स भी आएं। आइए जानते हैं कि घर में सकारात्‍मक ऊर्जा के लिए होम डेकोरेशन के दौरान किन-किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।
कांच की बोतल से ऐसे बनाएं खूबसूरत हैंगिंग लैंप​ ​
घर से गंदगी बाहर करें, चीजों को अरेंज करें image

घर को व्‍यवस्थित रखना घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का सबसे अच्‍छा तरीका है। घर अगर अव्यवस्थित हो और बहुत ज्यादा गंदा और फैला हुआ हो, तो काम पर ध्‍यान लगाना मुश्किल हो जाता है। जबकि चीजों को जगह पर और साफ रखने से ऊर्जा आने की गुंजाइश बनी रहती है। इसकी शुरुआत आप अपने कमरे को व्यवस्थित करने से कर सकते हैं।


घर में नेचुरल लाइट आने दें image

प्राकृतिक रोशनी के जरिए भी घर में सकारात्मक माहौल बनाया जा सकता है। जबकि अंधेरे कमरे में रहने या जहां सूर्य की रोशनी नहीं आती वहां रहने वाली की सेहत अक्‍सर खराब रहती है। इसलिए कोशिश करें कि सुबह की रोशनी सीधे आपके कमरे में पड़े। इससे आपके मूड और स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होता है। अगर आपके कमरे में नेचुरल लाइट नहीं आती, तो इसके लिए खिड़की के सामने मिरर लटकाने से भी बहुत फायदा होगा।


घर में हरियाली बढ़ाएं image

पौधे सुंदर होने के साथ ही घर को नेचुरल वाइब भी देते हैं। इसके अलावा घर में हरे-भरे पौधे लगाने से तनाव और चिंता से भी छुटकारा मिलता है। घर में जगह नहीं है, तो आप इंडोर प्‍लांट लगा सकते हैं। ये एक नेचुरल प्यूरीफायर हैं ,जो घर के किसी भी कोने को चमक और सकारात्‍मक ऊर्जा देने के लिए काफी हैं। पॉजिटिव वाइब्स के लिए बालकनी या खिड़की में स्‍पाइडर, स्‍नेक और पीस प्‍लांट रखना सबसे अच्‍छा है। बस ध्‍यान रखें कि इन पर सीधी धूप न पड़े।


घर की दीवारों पर हल्‍के रंगों का इस्‍तेमाल करें image

क्‍या आप जानते हैं कि आपके द्वारा चुने गए रंगों का असर घर के वातावरण पर भी पड़ता है। घर की दीवारों पर भड़कीले और डार्क शेड्स उदासी का माहौल बना देते हैं। जबकि घर में हल्‍के नीले, गुलाबी और सफेद रंग कराने से अच्‍छी फीलिंग आती है। अगर आप घर का कलर चेंज नहीं कर सकते, तो कम से कम कुशन, पर्दे और कंबल के लिए हल्‍के रंगों का चुनाव करें।


अरोमाथेरेपी का यूज करें image

अरोमाथैरेपी घर में सकारात्‍मक ऊर्जा लाने का सबसे सरल और प्राकृतिक तरीका है। घर में इसका उपयोग करने से मानसिक शांति मिलती है। तनाव से जूझ रहे हों या काम में मन नहीं लग रहा हो, तो लैवेंडर, सेज, सिट्रस और यूकेलिप्‍टस तेल की सुगंध से मूड में सुधार हो जाएगा। इन तेलों का रोजाना इस्‍तेमाल आपके मन को तरोताजा करने के साथ दिमाग को भी एक्टिव रख सकता है।


फर्नीचर को ठीक से अरेंज करें image

आपके घर का फर्नीचर कितना भी महंगा और सुंदर क्यों न हो, अगर इसे गलत तरह से अरेंज किया गया है, तो यह घर में लड़ाई झगड़े या क्लेश की वजह बन सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आपका फर्नीचर फेंगशुई के हिसाब से ही अरेंज किया गया हो। ध्‍यान रखें कि कभी भी कोई बड़ा फर्नीचर कांच के सामने न रखा हो। यह गलती प्राकृतिक रोशनी और ऊर्जा को घर में आने से रोकती है।

Loving Newspoint? Download the app now