पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के जमवारामगढ़ के दीपोला गांव में हुई इस घटना में बच्चे के शव को निकालने के लिए अभियान जारी है। पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार रात की है और स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया।
ALSO READ: 32 साल के युवा को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले जाम ने ले ली जान, अनाथ हुए पत्नी और बच्चे
जमवारामगढ़ के थाना प्रभारी रामपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी ललित अपने बेटे की बीमारी और पत्नी के लंबे समय तक मायके में रहने जैसे कारणों से परेशान था। थाना प्रभारी ने बताया कि बचाव दल ने बोरवेल में एक सीसीटीवी कैमरा उतारा और पाया कि बच्चा मर चुका है। रस्सी और हुक की मदद से शव को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी पिता के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान लिए हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे की मौत कल रात बोरवेल में फेंकने से पहले ही हो गई थी। हालांकि मौत का सही कारण और समय पोस्टमॉर्टम में ही पता चलेगा। शर्मा ने बताया कि ललित कल (बुधवार को) एक चिकित्सक के पास गया और अपने बेटे के लिए दवाइयां लीं।
उन्होंने बताया, आरोपी ललित ने दावा किया कि उसके बेटे की कल (बुधवार को) रात मौत हो गई और इसके बाद उसने उसे एक सफेद कपड़े में लपेटकर बोरवेल में फेंक दिया। उसने अपने भाई को इस बारे में बताया। जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो पुलिस को सूचित किया गया। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम शव को निकालने के अभियान में जुटी है।
ALSO READ: दो बार डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची प्रसूता, नर्स ने दोनों बार घर भेज दिया, ठेलागाड़ी पर हुई डिलीवरी, बच्चे की मौत
अधिकारी ने बताया, ललित को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआत में उसने बताया कि वह परेशान था क्योंकि उसकी पत्नी लगभग एक महीने पहले हुए विवाद के बाद घर छोड़कर चली गई थी और अब अपने माता-पिता के साथ रह रही है। उसका छोटा बेटा बीमार था और वह उसे चिकित्सक के पास ले गया था। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने बच्चे का पता लगाने के लिए बोरवेल में रस्सी के जरिए सीसीटीवी कैमरा भेजा है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
Foreign Currency Reserve: लगातार तीसरे सप्ताह घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, सोने का तो बढ़ गया
शनिवार को अनफा योग में इन राशियों पर मेहरबान होंगे शनिदेव, वीडियो में देखे किन्हें मिलेगी जबरदस्त सफलता और कारोबार में होगा मोटा मुनाफा
Happy Kargil Vijay Diwas 2025 Quotes: वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा, कारगिल विजय दिवस पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश
ऑपरेशन सिंदूर... भारतीय सेना ने कारगिल में भेजे पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए; 1999 में भी पाक के मंसूबे किए थे नाकाम
भाई पर बहन ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मां का भी नाम शामिल