अगस्त्य तारे को अर्घ्य देने का समय:-
अगस्त्य तारा उदय क्षण- 17 अप्रैल प्रात: 04:57 बजे।
अगस्त्य तारा अस्त क्षण- 18 अप्रैल शाम को 07:54 बजे।
अर्घ्य मन्त्रः-
इस मन्त्र को पढते हुये अगस्त्यमुनि के लिये अर्घ्य दें -
अगस्त्यः खनमानः खनित्रैः प्रजामपत्यं बलमिच्छमानः।
उभौ वर्णावृषिरुग्रः पुपोष सत्या देवेष्वाशिषो जगाम॥
अगस्त्य तारे को अर्घ्य देने का महत्व:- भविष्य पुराण के अनुसार 7 साल तक लगातर क्रम से अगस्त्य कारे को अर्घ्य देने से ज्ञानी और योद्धा पृथिवीपति बनने का अधिकारी बन जाता है। कारोबारी धान्य का अधिपति बन जाता है और सेवक एवं मेहनतकश जातक धनवान बन जाता है। जब तक आयु रहती है तब तक जो अर्घ्य देता है वह परब्रह्म को पाकर मोक्ष प्राप्त करता है।
You may also like
मैं इस्लाम को मानती हूं, लेकिन मेरे लिए भगवान शिव सुकून का प्रतीक: नुशरत भरूचा
लॉन्च से पहले लीक हुए Motorola Razr 60 Ultra के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन जानकर खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर
jokes: दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है,,,,
वायरल फुटेज में जानें उस बाघिन की कहानी जिसको मरने के बाद सरकार ने दिया था "गार्ड ऑफ ऑर्नर अवार्ड"
मन्नत पूरी होने पर इस मंदिर में भगवान को चढ़ाई जाती है देसी दारू, कांटों पर चलकर पूजा करते हैं भक्त