बैठा मानव सोंचता, यह धरती है गोल,
हर कोई ज्ञानी यहाँ, पीट रहा है ढ़ोल।
श्री मुख से नित बोलता दिन हो चाहे रात,
मन उदगार उढ़ेलता, मीठे तीते बोल।
तन-मन सुंदर मोहता, मनभावन हर बात,
अपनी ही सोचें सदा, रह रह बोले तोल।
कोई जलता द्वेश से, कोई करता घात,
कोई कहता प्यार से, लागे मधुका घोल।
प्यारा ये जीवन लगे, रिश्ते नाते तात,
जो जैसा है आदमी, समझे अपना मोल।
भावों की सरिता बहे, हँस रो करता बात,
रटता कैसी जिंदगी, नित बोले मुख खोल।
अपनी अपनी जिंदगी, भावों की बरसात,
'अनि' भी इसमें जी रहा, जीवन है अनमोल।
- अनिरुद्ध कुमार सिंह,, धनबाद, झारखंड।
You may also like
पाकिस्तान के लिए रवाना भारतीय सिखों के जत्थे को बॉर्डर पर कुछ घंटे रुकना पड़ा : हरमीत सिंह कालका
Stock Market Holiday: सोमवार 14 अप्रैल को भी शेयर मार्केट रहेगा बंद; इस बड़े कारण से नहीं होगा कारोबार
एतिहासिक सफलता की ओर असम का शैक्षणिक कदम: मुख्यमंत्री
जालुकबाड़ी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय बिहू कार्यशाला का आयोजन
रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक में 51% की तेज़ी की उम्मीद, ब्रोकरेज हाउस ने इसलिए दिया बुलिश व्यू