भोपाल से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर आ रही है। यहां के जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस सुसाइड के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे रहस्य और गहरा हो गया है।
मृतका की पृष्ठभूमि और शादी का विवरणमामले की जानकारी देते हुए जहांगीराबाद टीआई सीबी राठौर ने बताया कि मृतका मूल रूप से बरेली जिला रायसेन की रहने वाली थी। उसकी शादी इसी साल फरवरी में बरेली के ही रहने वाले दीपक विश्वकर्मा से हुई थी। दीपक काम की तलाश में भोपाल आया था और वो अपनी पत्नी के साथ बरखेड़ी में किराए के कमरे में रह रहा था। लेकिन किसे पता था कि जहां वो नई जिंदगी बनाने के लिए आया था, वहीं उसकी जीवनसाथी उसे हमेशा के लिए छोड़कर चली जाएगी। इस घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।
परिवार की प्रतिक्रिया और कोई शिकायत नहींइस पूरे मामले में युवती के पिता हल्के विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें अपने दामाद दीपक और उसके परिवार वालों से कोई शिकायत नहीं है। उन पर बेटी को लेकर किसी तरह का कोई संदेह नहीं है। वो बहुत अच्छे लोग हैं, हमारी बेटी उनकी तारीफ करती थी। अगर उसे कोई परेशानी होती तो वो हमें बताती या सुसाइड नोट तो लिखती। परिवार का कहना है कि सब कुछ सामान्य लग रहा था, फिर अचानक ये हादसा कैसे हो गया, ये समझ से परे है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके।
You may also like
Pathum Nissanka ने तोड़ा Tillakaratne Dilshan का रिकॉर्ड, बने श्रीलंका के तीसरे सबसे बड़े टी20 रन स्कोरर
Bihar Band Today: आज दोपहर तक सत्ताधारी पार्टी का बिहार बंद, क्या रहेगा चालू और किस पर पड़े असर, देखें
4 सितंबर 2025: वृश्चिक वालों की किस्मत चमकेगी या होगी हानि? पढ़ें पूरा राशिफल!
जीएसटी काउंसिल ने इन प्रोडक्ट पर सबसे अधिक 40% टैक्स लगाने को मंज़ूरी दी, लक्ज़री गाड़ी खरीदना मुश्किल
MP: दुष्कर्मी के घर भेजी थी पीड़िता, जेल से वापस आकर फिर रेप किया, CWC अध्यक्ष, DPO सहित 11 पर एफआईआर