बहादुरगढ़। एक युवक ने अपनी भाभी की हत्या कर दी है। यहां गांव के रहने वाले राकेश उर्फ घुघू पहलवान की हत्या की गई है। घुघू पहलवान को पहले गोली मारी गई। फिर उसके गले में चक्की के पत्थर वाले बड़े पाट बांधकर कुंए में धकेल दिया। जिसके कारण घुघू पहलवान की मौत हो गई। घटना का खुलासा भी हत्या के आरोपी देवेंद्र ने ही किया है।
बहादुरगढ के मांडौठी गांव में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 27 मार्च को राकेश उर्फ घुघू पहलवान लापता हो गया था। परिजनों ने काफी तलाश के बाद 29 मार्च को घुघू पहलवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर घटना का शक जताया था, जिसके बाद आरोपी देवेंद्र से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारी घटना पुलिस के सामने बता दी।
अवैध संबंध के शक में की हत्या
एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी देवेंद्र उर्फ सोनू को शक था कि घुघू पहलवान का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध था। अवैध संबंधों के शक में ही उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। उसने राकेश को पहले खेतों में बुलाया और बाद में उसे पीछे से गोली मार दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कुएं में पत्थर से बांध कर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त पर गांव के खेतों में बने कुएं से मृतक पहलवान का शव बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है। एसीपी दिनेश ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पकड़े गए आरोपी को पुलिस आज बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश करेगी और उसके रिमांड की अपील की जाएगी। ताकि वतदात के समय इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए जा सकें। अब देखना यह होगा कि आखिर पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।
You may also like
प्रधानमंत्री आज मप्र के प्रवास पर, आनंदपुर धाम में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे
'ट्रेड वॉर से किसी को फायदा नहीं', यूएस टैरिफ का ब्रिटेन और जापान के प्रधानमंत्रियों ने जताया विरोध
एमपी में ढाबा मालिक का अपहरण, कांग्रेस नेता के बेटे पर मारपीट का आरोप, इस वजह से शुरू हुआ था झगड़ा
job news 2025: स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के पदों के लिए आज ही करें आवेदन, लाखों में मिलेगा आपको पैकेज
मुंबई हमला करने वाले आतंकियों को पाकिस्तान दे निशान-ए-हैदर... तहव्वुर राणा और हेडली की बातचीत का खुलासा