यामीन विकट, ठाकुरद्वारा। मंदिर में पूजा करने गयी 16 वर्षीय किशोरी को पुजारी द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले पुजारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मूल रूप से सहारनपुर की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि वह वर्तमान में अपनी बहन के घर नगर के मोहल्ला बड़ा बाजार में रहती है और उसके साथ उसकी 16 वर्षीय पोती भी रहती है। शिकायत में कहा गया है कि उसकी पोती गुरुवार को नगर के एक मंदिर में पूजा करने गयी थी आरोप है कि वहां मौजूद मौजूद पुजारी जीतेंद्र खंसाली पुत्र धनी राम खांसाली धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
इस दौरान आरोपी को उसकी पोती को ले जाते हुए मोहल्ले के ही कुछ लोगो द्वारा देखा गया है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।शनिवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी पुजारी को नाबालिग लड़की सहित काशीपुर रोड स्थित नहर की पुलिया से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जंहा से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
You may also like
देवरों ने पकड़े भाभी के हाथ-पैर.. हैवान पति ने पेट में घुसाया 8 इंच का बेलन, तड़प-तड़प कर हुई महिला की मौत ㆁ
Chanakya Niti: जिस व्यक्ति के अंदर होती है ये आदत.. उसकी जिंदगी हो जाती है बर्बाद.. कभी नहीं हो पाता है सफल ㆁ
सोने से पहले यह छोटा सा काम कर लो, पेट की चर्बी हो जाएगी छूमंतर
दुबई में रहने वाला पति दोस्तों से करवाता बीवी का बलात्कार, विदेश में बैठकर वीडियो से लेता मजे ㆁ
तड़पती रही महिला; प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर ㆁ