गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया है। दिल्ली के पास बसे इस शहर में एक विदेशी भाषा की महिला टीचर के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों—गौरव, योगेश, अभिषेक और नीरज को गिरफ्तार किया है। ये चारों एक जिम में ट्रेनर के तौर पर काम करते हैं। आइए, इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
दोस्ती का आलम, फिर धोखापीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात गौरव से एक पार्टी में हुई थी। दोनों ने वहां बातचीत शुरू की और मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया। इसके बाद गौरव और पीड़िता के बीच फोन कॉल और मैसेज के जरिए बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई, लेकिन पीड़िता को क्या पता था कि ये दोस्ती उसकी जिंदगी का सबसे काला अध्याय बनने वाली है।
नीरज के कमरे में हुआ जघन्य अपराधपुलिस के मुताबिक, गौरव ने पीड़िता को नीरज के कमरे पर बुलाया, जहां दोनों रुके थे। वहां गौरव ने पहले खुद पीड़िता के साथ रेप किया। जब उसका मन भर गया, तो उसने अपने दोस्तों—योगेश, अभिषेक और नीरज को बुला लिया। इन तीनों ने भी बारी-बारी से पीड़िता के साथ कई बार रेप किया। इस हैवानियत के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और जांच जारी है।
You may also like
चेक बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला,` 24 घंटे में अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य
दुल्हन ने शादी की रात सेक्स` से` किया इनकार, दूल्हा बोलाः लडकी नही ये तो…मची खलबली
भारत का एक गांव जहां हर पुरुष` 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन