यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। मुकदमे में नामजद आरोपियों के नाम निकाले जाने के नाम पर 50 हज़ार की रिश्वत मांगने की शिकायत पर डी आई जी ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए दो उपनिरीक्षको को निलंबित कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र की चौकी सुरजननगर में तैनात दो उपनिरीक्षको अमित कुमार तथा मयंक प्रताप सिंह (परिशिक्षणा धीन) को मुकदमे में नामजद आरोपियों के नाम निकाले जाने के नामपर 50 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपल साना निवासी खिलराज सिंह पुत्र लेखराज सिंह द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की गई थी कि 15 फरवरी 2025 को वह अपनी बहन के घर ग्राम गंजहेड़ा आलम में भात देने गए थे।
आरोप है कि वँहा मौजूद योगेश, गौरव,व सौरभ पुत्रगण हरीसिंह निवासी लालापुर पीपल साना ने भात देने गयीं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर उनके कपड़े फाड़ दिए। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में आरोपियों के पिता हरी सिंह ने पुलिस उपमहानिरीक्षक के समक्ष पेश होकर सुरजननगर चौकी पर तैनात उक्त दोनों उपनिरीक्षक पर आरोपी गौरव व सौरभ का नाम मुकदमे से निकाले जाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का दबाव बनाने और इसकी रिकार्डिंग नष्ट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी जिसपर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्यवाही से पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है।
You may also like
राम रहीम से भी ज्यादा पाखंडी है ये सफेद चोला वाला बाबा, 500 लोगों को बना चुका है नपुंसक, महिलाओं के साथ ㆁ
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार सुबह उठते ही करें ये काम.. फिर सफलता चूमेगी आपके कदम ㆁ
IPL में एक दूसरे से भिड़ गए कंगारू खिलाड़ी, मैक्सवेल-हेड के बीच हुआ बवाल, स्टोयनिस भी कूदे
शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, दूल्हा और ससुराल वाले सदमे में ㆁ
उसने स्वीकार किया कि वह हर हफ्ते लगभग दो i-pills लेती थी। यह सुनकर मैं हैरान रह गई। जब मैंने उसके बॉयफ्रेंड को बुलाने को कहा ㆁ