Bhabhi Dance Video : डांस वीडियो बनाने का क्रेज आई लोगों पर कुछ इस कदर छा गया है कि जिसे देखो हर दूसरा व्यक्ति इस गाने पर डांस कर अपना वीडियो बना देना जरा ता है चाहे वह बॉलीवुड का गाना हो या फिर कोई हरियाणवी संगीत हो या फिर पंजाबी धुन क्यों ना हो सभी गाने पर लोगों को थिरकना पसंद होता है।
लेकिन आज भी लोग बॉलीवुड के गाने पर डांस करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं ऐसे कैसा ही डांस वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक देसी भाभी अपने ही घर के किसी कोने में किस फेमस सोंग्स साजन तुमसे प्यार की लड़ाई में जाने पर बेहद खूबसूरत डांस करती नजर आ रही हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल रंग के साड़ी और लाल रंग की भरी भरी चूड़ियां पहने हुए एक भाभी जी अपने घर के किसी कोने में बैकग्राउंड में चल रहे बॉलीवुड के फेमस सोंग्स”साजन तुमसे प्यार की लड़ाई में”गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सॉन्ग सलमान खान सुष्मिता सेन,कटरीना कैफ और सोहेल खान की निर्देशन में बनी फेमस मूवी ”मैंने प्यार क्यूं किया” का सॉन्ग है इस गाने पर देसी भाभी ने अपनी खूबसूरत अदाओं के जलवे बिखेरते हुए इतना खूबसूरत डांस किया की यूजर्स उनके दीवाने हो गए।
इस खूबसूरत गाने को अपनी बेहद खूबसूरत आवाज में अलका याग्निक और उदित नारायण ने गाया है, इस गाने को ईशा कोप्पिकर और अरशद वारसी के ऊपर शूट किया गया था।
वायरल वीडियो देखें
यह वीडियो कामेश्वरी साहू नाम के यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट किया गया है अब तक इस वीडियो को चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा चुके हैं।
You may also like

(अपडेट) रीवा से दिल्ली के लिये 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान, मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री नायडू 10 नवम्बर को करेंगे रवाना

मुरैना: अज्ञात हत्यारों ने की महावीर शुक्ला की गोली मारकर हत्या

उज्जैन जिले में अनियमितता पाए जाने पर पेट्रोल पम्प सील

दिग्गज अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

केरल : सबरीमाला सोना चोरी मामले में एसआईटी की चौथी गिरफ्तारी




