संत सींचेवाल ने राज्यसभा उपाध्यक्ष को लिखा पत्र, हर साल 23 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की मांग
चंडीगढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने कामागाटा मारू जहाज को गुरु नानक जहाज के रूप में पहचान दिलाने और 23 जुलाई को हर साल राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए राज्यसभा के उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि आज से 111 साल पहले 23 जुलाई, 1914 को गुरु नानक जहाज कनाडा से वापस भारत के लिए रवाना हुआ था। यह जहाज 29 सितंबर, 1914 को कोलकाता के बजबज घाट पर पहुंचा था, जहां ब्रिटिश सरकार ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर जहाज के 19 यात्री शहीद कर दिए थे।
बाबा गुरदीत सिंह जी कामागाटा मारू जहाज़ के माध्यम से हांगकांग से वैंकूवर, कनाडा के लिए गए थे। यह जहाज 4 अप्रैल, 1914 को हांगकांग से चला और 23 मई, 1914 को कनाडा के वैंकूवर तट पर पहुंचा था, लेकिन वहां के अधिकारियों ने यात्रियों को उतारने की अनुमति नहीं दी, जबकि जहाज़ सभी शर्तों को पूरा कर रहा
था। दो महीने तक कनाडा के समुद्री तट पर खड़े रहने के बाद, 23 जुलाई, 1914 को यह जहाज वापस कनाडा से रवाना हो गया था। बाबा गुरदीत सिंह जी ने यह जहाज़ कनाडा भेजने का फैसला इस लिए लिया था, क्योंकि कनाडा सरकार ने भारतीयों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।
संत सीचेवाल ने कहा कि वह जहाज इतिहास के पन्नों पर कामागाटा मारू के नाम से दर्ज है, जिसका वास्तव में नाम ‘गुरु नानक जहाज़’ था। इस जहाज़ को ले जाने वाले गदर के सिख नेता बाबा गुरदीत सिंह जी ने गुरु नानक स्टीमशिप नाम की कंपनी बनाकर इसे रजिस्टर्ड कराया था। इस जहाज में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश भी किया जाता था और संगत शबद कीर्तन भी करती थी। इस जहाज में कुल 376 यात्री थे, जिनमें 340 सिख, 12 हिंदू और 24 मुस्लिम थे। जहाज की टिकटों पर इसका नाम ‘गुरु नानक जहाज’ लिखा हुआ था।
बाबा गुरदीत सिंह जी द्वारा लिखी गई किताब श्री गुरु नानक जहाज़ के मुसाफिरों की दर्दभरी कहानी इस घटना का एक दुर्लभ दस्तावेज़ है। इसी तरह इतिहासकार डॉ. गुरदेव सिंह सिद्धू द्वारा लिखी किताब श्री गुरु नानक जहाज़ (कामागाटा मारू जहाज़: समकालीन वृत्तांत) भी यह बताती है कि इस जहाज़ का नाम ‘गुरु नानक जहाज़’ था।
संत सीचेवाल ने पत्र के माध्यम से जोरदार मांग की कि इस जहाज़ को इतिहास के पन्नों पर ‘गुरु नानक जहाज़’ के नाम से ही याद किया जाए और इसके शहीदों को सम्मान देने के लिए संसद के राज्यसभा में प्रस्ताव पास किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
सांवलिया सेठ में भक्तों ने लुटाया खजाना! पहले दिन ही दानपेटियों से निकले करोड़ों रूपए, कुल रकम जान उड़ जाएंगे होश
New Vice President: रामनाथ ठाकुर बन सकते हैं उपराष्ट्रपति, जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चर्चाओं में, बिहार में हैं अभी विधानसभा चुनाव
सावन माह का शुक्ल पक्ष : संतोषी माता और देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सर्वोत्तम दिन, ऐसे करें शुक्रवार व्रत
पंजाब: बेअदबी कानून पर सेलेक्ट कमेटी की पहली बैठक आज
What Are Controversies On Udaipur Files In Hindi: फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' से जुड़ गए ये विवाद, जानिए केंद्र सरकार ने क्या-क्या बदलने की दी है सलाह