नई दिल्ली, 05 अप्रैल . भारत की संसद के उच्च सदन राज्यसभा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा 05 अप्रैल 2025 को आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया गया है. इससे एक दिन पहले, 04 अप्रैल को सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया था.
यह प्रक्रिया भारतीय संविधान की संसदीय परंपरा का हिस्सा है, जिसमें सदन के अनिश्चितकालीन स्थगन के बाद औपचारिक स्थगन की अनुशंसा सदन के सभापति द्वारा राष्ट्रपति को भेजी जाती है, जिसे अब औपचारिक मंजूरी मिल गई है.
संसद का यह सत्र कई अहम विधेयकों और चर्चाओं के लिए महत्वपूर्ण रहा, जिसमें बजट से जुड़े प्रस्तावों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के मुद्दों पर भी गहन चर्चा हुई.
संसदीय कार्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सदन की कार्यवाही सामान्य रूप से संचालित हुई और बहसों में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी रही.
यह स्थगन देश के संवैधानिक प्रावधानों के तहत एक नियमित प्रक्रिया है, जो संसद के कार्य संचालन की निरंतरता को दर्शाता है.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
यह है जापानियों का वजन कम करने का सबसे पापुलर तरीका, जो 10 गुना तेजी से घटाता है वजन, इस उपाय से होते है 8 अद्भुत फ़ायदे भी ⁃⁃
सालों से नामर्दी का प्राचीन घरेलू नुस्खा: 5 बार आजमाएं, खत्म हो जाएगी समस्या.… ⁃⁃
HIV संक्रमित ससुर ने किया अपनी ही बहू का रेप, दहशत में पूरा परिवार ⁃⁃
06 अप्रैल को शनि बदल सकते है इन 4 राशियो का भाग्य
इन राशि के लोगों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा, मंगल खोल देता है बर्बादी के रास्ते ⁃⁃