Top News
Next Story
Newszop

फार्माविजन इंटरकॉलेज चैस चैंपियनशिप में राहिल विजेता, जय उपविजेता

Send Push

उदयपुर : बीएन यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ फार्मेसी, एपीटीआई राजस्थान और फार्माविजन के तत्वावधान में आज पहली फार्मेसी इंटरकॉलेज चैस चैंपियनशिप आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में भूपाल नोबल्स फार्मेसी के राहिल खान ने विजेता का खिताब जीता, जबकि मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के जय सुथार ने उपविजेता का स्थान हासिल किया. तृतीय स्थान पेसिफिक कॉलेज ऑफ फार्मेसी के चिन्मय ने प्राप्त किया.

फार्मेसी के अधिष्ठाता, डॉ. वाई एस सारंगदेवोत ने बताया कि 27 और 28 सितंबर को भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले एप्टिकॉन-2024 सम्मेलन में समस्त भारत के स्वास्थ्य विशेषज्ञ और शोधकर्ता जुटेंगे. इस सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर चर्चाएँ, कार्यशालाएँ और प्रस्तुतियाँ होंगी, जो चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम शोध और तकनीकों पर केंद्रित होंगी.

बीएन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, उदयपुर से डॉ. अंजू गोयल (महिला एपीटीआई राजस्थान कोऑर्डिनेटर), डॉ. कमल सिंह राठौड़ (एसोसिएशन ऑफ फार्मेसी टीचर्स ऑफ इंडिया के राजस्थान चैप्टर के सचिव), शाज़िया यास्मीन सईद, और श्रीमती अन्नू राठौड़ भी सम्मेलन में भाग लेंगे और अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. यह सम्मेलन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और नवाचार के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा.

डॉ. राठौड़ वैज्ञानिक सत्र में भी शिरकत करेंगे. बीएन संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो. एस एस सारंगदेवोत, सचिव डॉ. एम एस आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एन एन सिंह राठौड़ ने विजेताओं को बधाई दी और भुवनेश्वर में संस्थान का प्रतिनिधित्व करने पर शुभकामनाएँ प्रेषित कीं.

Loving Newspoint? Download the app now