मंडी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । मानसून सीजन में लगातार हो रही भारी बारिश, भूस्खलन और क्लाउडबर्स्ट जैसी आपदाओं के बीच जिला प्रशासन ने दिव्यांग कर्मचारियों के हित में एक सराहनीय निर्णय लिया है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जानकारी दी है कि आपदा की स्थिति में दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालयों में अनिवार्य उपस्थिति से छूट दी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के समय दिव्यांग कर्मचारियों का सफर करना असुरक्षित होता है, जिससे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि जब भी जिले में आपदा घोषित की जाती है, या शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश जारी होते हैं, तो उस दौरान दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय आने से मुक्त रखा जाए।
हालांकि छूट दिए जाने के बावजूद, उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि दिव्यांग कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं किया गया है। जहां संभव होगा, वहां घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि प्रशासनिक कार्य प्रभावित न हों और कर्मचारी भी सुरक्षित रहें।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि यह फैसला दिव्यांग कर्मचारियों की सुरक्षा और संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है, ताकि आपदा जैसी परिस्थितियों में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
प्रशासन ने संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं कि इस आदेश का सख्ती से पालन हो और दिव्यांग कर्मचारियों को समय पर जानकारी प्रदान की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
सूर्या अनुभवी बल्लेबाजी और कप्तानी के जरिए टीम को प्रेरित करते हैं : गावस्कर
सलमान खान ने बिग बॉस 19 विवाद पर जताई राय, सफलता का श्रेय भगवान को दिया
किडनी को रखें तंदुरुस्त: मौसमी फल और हाई-हाइड्रेशन फूड्स की पूरी लिस्ट!
Pitru Paksha 2025 : पितृपक्ष में तर्पण से होगा पितरों का तारण
आचार्य चाणक्य अनुसार` हर मनुष्य को कुत्ते से लेनी चाहिए ये 4 सीख जीवन में होंगे कामयाब