हमीरपुर, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में महिला प्रशिक्षुओं और कर्मचारियों के साथ अनुचित व्यवहार व छेड़छाड़ के गंभीर आरोप सामने आने से प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है। आरोप कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगे हैं, जो इससे पहले टांडा और चंबा मेडिकल कॉलेजों में भी विवादित कार्यशैली को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।
बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने इस मामले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब पहले से अधिकारी पर संगीन आरोप हैं, तो उसे बार-बार एक्सटेंशन क्यों दी गई? यह सुक्खू सरकार की मिलीभगत का साफ प्रमाण है।
शिकायतों की गूंज अब शिमला तक पहुंच चुकी है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है। लेकिन लखनपाल ने कहा कि जब तक आरोपी पद पर बना रहेगा, जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी पर न केवल छेड़छाड़ बल्कि भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के भी मामले पहले से दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर केवल दिखावा कर रही है।
भाजपा ने मांग की है कि आरोपी अधिकारी को तुरंत सस्पेंड किया जाए और निष्पक्ष जांच शुरू की जाए। लखनपाल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने दोषियों को बचाने की कोशिश की, तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
VIDEO: 'अभी इसने लिया था मेरे को आड़े में', WI प्लेयर्स की रनिंग देखकर घबराए यशस्वी जायसवाल
सावधान! इस बार बिहार में पड़ेगी 'हड्डियां कंपाने वाली' ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
दोस्त का बर्थडे है? खाली 'Happy Birthday' मत लिखिए, इन प्यार भरे मैसेज से जीत लीजिए उसका दिल!
राजमाता विजयाराजे सिंधिया का सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र का सपना आत्मनिर्भर भारत से होगा पूरा : पीएम मोदी
सोनीपत में तेज रफ्तार कार रोड रोलर से टकराई, कांग्रेस नेता के बेटे समेत 4 की मौत