अभिनेता इमरान हाशमी को हाल ही में फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में दमदार अभिनय के लिए सराहा गया। अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं। उन्होंने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका टाइटल ‘गनमास्टर जी9’ है।
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘गनमास्टर जी9’ इमरान और आदित्य की जोड़ी का तीसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले दोनों ‘आशिक बनाया आपने’ और ‘दिल दिया है’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अब देखना होगा कि ये हिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर क्या नया धमाका लेकर आती है। ‘गनमास्टर जी9’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता है, और अब फिल्म की स्टारकास्ट और डिटेल्स सामने आने के बाद यह चर्चा और भी तेज हो गई है।
इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ जेनेलिया डिसूजा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट कर रहे हैं, जबकि म्यूजिक की कमान मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया के हाथों में है। ‘गनमास्टर जी9’ की शूटिंग मानसून के बाद मुंबई में शुरू होगी, जिसके बाद इसका एक अहम शेड्यूल उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माया जाएगा।
————————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात