सीधी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सीधी जिले में एक ब्यूटी पार्लर से दुर्लभ रेड सैंड बोआ सांप का रेस्क्यू किया गया है. इस सांप का वजन 7 किलो से ज्यादा और लंबाई 3 से 4 फीट है. यह लाल या भूरे रंग का होता है, जो धूप में तांबे जैसा चमकता है. इसका सिर और पूंछ एक जैसे होते है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 3 करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक बताई गई है.
बताया गया है कि ब्यूटी पार्लर संचालिका Saturday की रात किसी काम से पार्लर के पीछे बने कमरे में पानी लेने गई, तभी उन्हें फर्श के कोने में एक मोटा, भूरा और चमकदार सांप दिखा. सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई.. इस दौरान भीड़ में से किसी युवक ने वन विभाग और सर्प रेस्क्यू टीम को सूचना दी. टीम ने सांप को पकड़ा. उसकी पहचान रेड सैंड बोआ के रूप में हुई. यह सर्प अपनी दुर्लभता और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उच्च कीमत के लिए जाना जाता है. वन विभाग ने उसे sunday को मुकुंदपुर चिड़ियाघर में संरक्षित कर दिया है. sunday को इसका वीडियो सामने आया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ऑनलाइन Life Certificate कैसे जमा करें? 30 नवंबर से पहले कर लें ये काम नहीं तो रुक जाएगी पेंशन
सीएम नीतीश आज मुजफ्फरपुर में 1333 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
घर में बिल्ली के बच्चे का होना शुभ है या अशुभ? जानिए क्या हैं संकेत, यहाँ दूर करें भ्रम
भोपाल : नवनियुक्त निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने संभाला कार्यभार
माउंट एवरेस्ट पर भीषण बर्फीला तूफान, 1000 पर्वतारोही फंसे-जानें ताजा हालात