सिरसा, 19 अप्रैल . जिला में आगजनी से किसानों की गेहूं व अन्य फसलों के हुए नुकसान की भरपाई को लेकर भारतीय किसान एकता (बीकेई) ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री व सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा को ज्ञापन भेजा है. बीकेई प्रधान लखविंद्र सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पकी हुई फसलों में आगजनी से काफी नुकसान हो रहा है, जिसका मुख्य कारण बिजली निगम की लापरवाही है. उन्होंने बताया कि खेतों से गुजरने वाली अधिकतर बिजली की लाइन की मरम्मत होने वाली है. कई जगह पर बिजली की तारें जमीन को छू रही है. कुछ दिन पहले सिरसा जिला के गांव कंवरपुरा में फसल कटाई कर रही कम्बाइन में तारों के कारण आग लग गई, जिससे एक किसान की मौत हो गई.
जिला में मोरीवाला व रसूलपुर, भंगू व साहुवाला में खेतों के बीच फैक्ट्रियां लगी हुई हैं, जिनको 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाती है. उन्हीं के कारण ही कई बार स्पार्किंग की वजह से आगजनी की घटनाएं हुई है. बीते दिवस भीं आगजनी से पकी हुई फसल आग की भेंट चढकर बर्बाद हो गई. उन्होंने बताया कि रूपाणा, लुदेसर, भंगू, दड़बा, सुचान, सिकंदरपुर सहित कई गांवों की सैकड़ों एकड़ पकी हुई फसल आगजनी से बर्बाद गई.
उन्होंने बताया कि बहुत से किसानों ने ठेके पर जमीन ली हुई थी, ऐसे में उनके सामने खाने के लिए गेहूं के साथ-साथ पशुओं के लिए तूड़ी की भी समस्या हो गई है. यहां तक की कई किसानों के खेतों में लगे सोलर सिस्टम भी आग की भेंट चढ़ गए. किसानों ने सीएम व सांसद से अपील की कि बर्बाद हुई फसल का मुआवजा अति शीघ्र जारी किया जाए ताकि किसान खरीफ की फसल की बिजाई कर सके.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
Udaipur Police Brutality: Youth in Coma After Alleged Custodial Beating, Family Cries for Justice
नहाती हुई महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड करता था शख्स, पत्नी ने इस तरह किया पर्दाफाश ⑅
नक्सल मुक्त हुए ग्राम बड़ेशेट्टी पंचायत को एक करोड़ की राशि स्वीकृतः सुकमा एसपी
जल गंगा संवर्धन अभियान को नागरिकों-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन