Next Story
Newszop

सोलर प्लांट कंपनियां इको सिस्टम बना रहे और विकास भी ना रूके ऐसे कार्य करें : विश्राम मीणा

Send Push

बीकानेर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि जिले में सोलर प्लांट कंपनियां इस तरह कार्य करे कि इको सिस्टम बना रहे और विकास भी ना रूके। कहीं ऐसा ना हो कि हम अंधाधुंध पेड़ काट डालें और बाद में हमें विभिन्न विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़े।

मीणा संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में जिले में सोलर प्लांट लगा रही विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सोलर कंपनियां जितने पेड़ काट रही है उससे पांच से दस गुना तक पेड़ लगाएं।

बैठक में संभागीय आयुक्त ने कहा कि 251 आरटी एक्ट के तहत हर खेत को रास्ता देना का प्रावधान है। लिहाजा किसी खेत का रास्ता बंद ना करे। अगर प्रोजेक्ट लगा है तो जितना नजदीक हो सके, रास्ता देने का प्रयास करे। संभागीय आयुक्त मीणा ने कहा कि सोलर कंपनियां सीएसआर फंड से आसपास के इलाके में सामाजिक हित के कार्य भी करवाए।

मीणा ने कहा कि पेड़ों की कटाई होने से कहीं ऐसा ना हो कि अवैध आरा मशीनें यहां काम करना शुरू कर दें। जिले की आरा मशीनों की पूरी जानकारी राजस्व अधिकारियों को दें ताकि अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई करें। बैठक में कुछ सोलर कंपनियां द्वारा पेड़ों को रिलोकेट करने की परमिशन को लेकर चर्चा भी हुई।

बैठक में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत , एडीएम सिटी रमेश देव समेत बीकानेर, पूगल, खाजूवाला, छत्तरगढ़, लूणकरणसर, नोखा, कोलायत, बज्जू और डूंगरगढ़ तहसील के एसडीएम, तहसीलदार व इन तहसीलों में लगाए जा रहे विभिन्न सोलर प्लांट्स के कंपनी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Loving Newspoint? Download the app now