Next Story
Newszop

सावन महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

Send Push

अररिया, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज की साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद् के द्वारा प्रोफेसर कालोनी स्थित पीडब्लूडी परिसर में शुक्रवार को सावन महोत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यिक पत्रिका संवदिया के संपादक मांगन मिश्र मार्तंड तथा विशिष्ठ अतिथि रिटायर्ड बीईओ प्रमोद कुमार झा मौजूद थे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान शिव की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके बाद सभाध्यक्ष हेमंत यादव, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, हरिनंदन मेहता, दिवाकर कुमार, हरिशंकर झा , प्रमोद कुमार झा आदि ने सावन के महत्व के बारे में बताया कि यह मास हिंदू पञ्चांग के अनुसार पांचवां है।

इस मास का सांस्कृतिक, धार्मिक एवं पौराणिक महत्व है। इस मास को भगवान शिव की उपासना करने के लिए भी जाना जाता है। माना जाता है कि सावन में शिव को गंगा जल का अभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। सावन मास को सबसे पवित्र माना गया है । सावन मास में प्रकृति की अद्भुत छटा देखने को मिलती है। क्योंकि इस मास में भरपूर बारिश होती है जिससे सूखी पड़ी धरती हरी भरी हो जाती है।

कार्यक्रम में मांगन मिश्र मार्तंड तथा हरिनंदन मेहता ने सावन पर कविताओं का पाठ किया।वहीं सुनील दास ने फिल्मी गीत सावन का महीना पवन करे शोर गाकर सुनाया।कार्यक्रम का संयोजन मनीष राज ने तथा संचालन बिनोद कुमार तिवारी ने किया।

मौके पर शिवनारायण चौधरी, नंद कुमार पंडित, सुनील कुमार साह, शंकर कुमार झा, शिवराम साह, अरविंद ठाकुर, सच्चिदानंद सिंह, देवेंद्र कुमार दास, पलकधारी मंडल आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now