काठमांडू, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अगले माह की 16 तारीख को भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर बिहार के बोधगया आएंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर दोनों नेताओं की शिखर बैठक होगी।
प्रधानमंत्री मोदी की ओर से श्री ओली को भारत की यात्रा के लिए औपचारिक रूप से निमंत्रित करने के लिए भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री रविवार को काठमांडू आ रहे हैं। नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेपाल के विदेश सचिव अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर श्री मिस्री नेपाल जा रहे हैं।
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि भारतीय विदेश सचिव मिस्री नेपाल के आधिकारिक दौरे पर 17-18 अगस्त को आएंगे। प्रधानमंत्री ओली अपने 14 महीने के माैजूदा कार्यकाल में पहली बार भारत दौरे पर जाएंगे, लेकिन उनका दौरा इस बार नई दिल्ली न होकर बिहार के बोधगया में रखा गया है। इस बार नेपाल और भारत के प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय वार्ता बोधगया के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में होना तय हुई है।
प्रधानमंत्री ओली के प्रमुख सलाहकार विष्णु रिमाल के मुताबिक प्रधानमंत्री ओली का भारत दौरा 16 सितंबर से शुरू होने वाला है। काठमांडू से नेपाली सेना के विशेष विमान से बोधगया पहुचेंगे। बोधगया में नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित विदेश राज्यमंत्री करेंगे। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी बोधगया के महाबोधि सम्मेलन केन्द्र में श्री ओली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वहीं पर नेपाल और भारत के बीच कुछ समझौते पर हस्ताक्षर एवं आदान प्रदान भी होगा। इसके बाद श्री ओली के सम्मान में प्रधानमंत्री के तरफ से दोपहर का भोज आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का 17 सितंबर काे 75वां जन्मदिन है।
प्रधानमंत्री ओली का नालंदा विश्वविद्यालय में सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। श्री ओली 18 सितंबर को काठमांडू लौट जाएंगे।
———
(Udaipur Kiran) / पवन कुमार
You may also like
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं येˈ हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा
धर्म और गाली: क्या कोई धर्म गाली देना सिखाता है?
15 लाख का कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया रेलवे मेंˈ नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते हैं येˈ चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव के बीच विवादित वार्ता