जोधपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के माता का थान स्थित नवोड़ा बेरा क्षेत्र में 10 जुलाई की रात को दो मंजिला मकान में चोरी हो गई। दंपत्ति ऊपरी मंजिल पर सोया हुआ था और नीचे फ्लोर में घुसे चोर 30 लाख के आभूषण पर हाथ मार गए। दंपत्ति के माता पिता तीर्थ यात्रा पर है। मामले को लेकर माता का थान पुलिस ने अब जांच में जुटी है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।
नवोड़ा बेरा माता का थान मगरा पूंजला के श्रवण गहलोत पुत्र मगराज गहलोत ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि 10 जुलाई की रात 12.30 बजे पत्नी सहित सोया था। घर के सभी दरवाजें और अलमारी व बक्सों के ताले सही सलामत लगा कर सोए थे। उसका दो मंजिला मकान है। वह दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। अलमारी और बक्सें नीचे वाले मकान में रखे हुए थे। माता-पिता बाहर तीर्थ पर गए हुए हैं। सुबह उठे तब घर के मुख्य दरवाजे का कूं टा टूटा हुआ था। घर के अंदर नीचे जाकर देखा तो अलमारी और बक्सें के ताले टूटे हुए थे। जिसमें रखे 40 हजार नगद 27.3 तोला सोना व कुल 3.4 किलो चांदी के आभूषण चोरी हो गए।
यह आभूषण हुए चोरी :
घर से चोर बोरिया 4 तोला, नेकलेस 4 तोला, 3 लूंग 1.5 तोला, टीका 0.5 तोला, गले की चेन 1 तोला, 3 अगुठी 1.5 तोला, 1 कंठी 2 तोला, कानों के टॉप्स 1 तोला, बोरिया 4.5 तोला, एक और नेकलेस 4.5 तोला, चेन व लंूग 2.5 तोला, मंगलसुत्र 3 तोला, चांदी की तीन ईट 2 किलो, कंदोरा, पायल 250 ग्राम, नेकलेस 10 तोला आदि ले गए।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
दो साल की डिग्री पाएं, फिर 1.24 करोड़ सालाना कमाएं! अमेरिका में मिलेंगी ये टॉप-5 जॉब्स
मक्खी हर बार बैठते ही अपने हाथ क्यों मलती है? वजह जानोगे तो सोच बदल जाएगी '
दुनिया का सबसे महंगा पनीर बनता है जिस जानवर से वो सोच से भी है बाहर. कीमत सुनकर रोटी हाथ से गिर जाएगी '
ना भौंकता है, ना काटता है… फिर भी हर इंसान इस कुत्ते को दांतों से चबाता है! जानिए आखिर ये 'कुत्ता' है कौन '
ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं. ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल '