काशी के प्रथम विष्णु तीर्थ आदिकेशव घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
वाराणसी,06 जुलाई (Udaipur Kiran) । देवशयनी एकादशी पर रविवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने काशी के प्राचीन विष्णु तीर्थ भगवान आदिकेशव की आरती उतार कर जन कल्याण की कामना की। श्री हरि को प्रिय तुलसी के पौधे का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण की अलख भी जगाई। काशी का द्वार कहे जाने वाले आदिकेशव घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। देश में सुख-समृद्धि व गंगा निर्मलीकरण की गुहार लगाकर आदिकेशव को फल व मिष्ठान का भोग लगाया।
भगवान विष्णु के योग निद्रा में जाने और चातुर्मास के प्रारंभ होने के दिन श्रीहरि व मां लक्ष्मी की उपासना की गई। मंदिर परिसर में ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः, आरती कुंज बिहारी की श्री गिरधर कृष्ण मुरारी की, ॐ जय जगदीश हरे की गूंज रही। आदिकेशव के सम्मुख भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र व द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पाठ भी किया गया।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि देवशयनी एकादशी का महत्व पुराणों में विशेष रूप से बताया गया है। इस दिन से भगवान विष्णु विश्राम करते हैं, और पूरी सृष्टि का कार्यभार भगवान शिव को सौंप देते हैं। इसी वजह से चातुर्मास के दौरान भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। इस अवधि में तपस्या, योग, मंत्र जाप और धार्मिक अनुष्ठान करने से दोगुना पुण्य फल की प्राप्ति होती है। श्री हरि भगवान विष्णु जी और देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि हमारा भारत विकसित और आरोग्य बने।
स्वच्छता अभियान में सारिका गुप्ता, आदिकेशव मंदिर महंत पं० ओंकार नाथ त्रिपाठी, पार्वती त्रिपाठी गोविंदलाल पांडेय, नंदलाल, पंकज चौबे, राजनाथ आदि ने भागीदारी की।
————
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Travel Tips: आईआरसीटीसी ने पेश किया है नेपाल का शानदार टूर पैकेज, इस दिन से शुरू होगी यात्रा
आर माधवन की इस लेटेस्ट फोटो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, क्रेजी हुए फैंस बोले- आप अभी भी 20s में लगते हो
1 दिन में 264 रन, Wiaan Mulder ने रिकॉर्ड़तोड़ पारी खेलकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने
आज का मौसम 7 जुलाई 2025: अब आया झूम के मॉनसून, सुबह-सुबह बारिश के बौछारों से भीगे दिल्लीवाले... यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल में जमकर बरसेंगे बादल, पढ़िए वेदर अपडेट
प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वैश्विक शासन सुधार और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता का आह्वान किया