बलरामपुर, 13 अप्रैल . कला और साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा रविवार को हिंडालको इंडस्ट्रियल लिमिटेड सामरी माइंस के सहयोग से दस दिवसीय संगीत, नाटक, चित्रकला और मेंहदी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
इस शिविर का शुभारंभ कुसमी जनपद के सीईओ डॉक्टर अभिषेक पांडेय और हिंडालको के एचआरडी हेड विजय मिश्रा के द्वारा किया गया. इस आयोजन में 50 से अधिक बच्चे विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. प्रशिक्षक के रूप में संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के पवन कुमार पांडेय, सीमा सिंह और जयमाला सिंह पैकरा बच्चों को कला के विभिन्न विधाओं का ज्ञान देंगे.
इस अवसर पर विजय मिश्रा ने कहा कि, बिना कला और साहित्य के जीवन व्यर्थ है. यह आयोजन सुदूरवर्ती क्षेत्र में कला को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसके लिए संस्कार भारती परिवार के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र है. वहीं, जनपद सीइओ डॉक्टर अभिषेक पांडेय ने कहा कि, यह आयोजन कुसमी क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां के प्रतिभावान कला साधक प्रशिक्षण के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाते हैं. पवन कुमार पांडेय और उनकी टीम द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए मै उन्हें साधुवाद देता हूं.
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित कलाकार दिनेश नागजी, संस्कार भारती के सदस्य लक्ष्मण यादव, मयंक गुप्ता, सोनू गुप्ता, सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य वीरभद्र सिंह परमार तथा पारसनाथ सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
देश की नंबर 1 कार Fronx के साथ मार्च में हो गया खेला, 10वें नंबर पहुंची, फिर भी 13 हजार से ज्यादा ग्राहक मिले
बांग्ला नव वर्ष पर सुवेंदु अधिकारी ने की पूजा, मुर्शिदाबाद की घटना पर जताई चिंता
उत्तर प्रदेश में मां के डांस से नाराज बेटे ने उठाया आत्मघाती कदम
नाखूनों के रंग और बनावट से जानें स्वास्थ्य समस्याएं
रात में सोने से पहले इसे लगा लो, सुबह तक दाद-खाज और खुजली हो जाएगी बिलकुल ठीक