कई जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी
कोलकाता, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण बंगाल में तापमान और उमस से लोग बेहाल हैं, जबकि उत्तर बंगाल में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अलीपुर मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में 200 मिलीमीटर से अधिक वर्षा की संभावना जताते हुए लाल चेतावनी जारी की है। दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में भारी से अति भारी बारिश के लिए नारंगी चेतावनी जारी किया गया है, वहीं उत्तर दिनाजपुर में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से उत्तर बंगाल में बारिश की तीव्रता कम हो सकती है, हालांकि इस दौरान भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनने की आशंका है, जिसका असर बुधवार से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में दिख सकता है। उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा नदिया जिलों में तेज हवा और बारिश की संभावना को देखते हुए पीली चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। विभाग ने बुधवार से मछुआरों को बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में समुद्र में न जाने की सलाह दी है, क्योंकि उस दौरान समुद्र में तेज हवाएं चलेंगी और लहरें ऊंची उठेंगी।
कोलकाता में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा और उमस के कारण लोगों की परेशानी बढ़ेगी। हालांकि स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। यदि बारिश नहीं हुई तो तापमान और उमस दोनों में और बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना कम रहेगी, लेकिन अगले सप्ताह से फिर से बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच आज करेगी सुनवाई
2 का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा दुल्हन बोलीˈ नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ
UP Police 2025 Syllabus: यूपी पुलिस एसआई का सिलेबस क्या है? परीक्षा में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं? सबकुछ देख लें
मात्र 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपायˈ जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
Success Story: 50 हजार से खड़ी कर दी 50 लाख के टर्नओवर वाली कंपनी, गांव की बेटी की अब चर्चा दूर-दूर तक