जयपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । हेरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा ने सड़क पर गंदगी फैलाने और कचरा पात्र नहीं रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर 1.10 लाख रुपये का केरिंग चार्ज वसूल किया है।
इस संबंध में हेरिटेज निगम के उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा ने बताया कि हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों ने बाजार में गंदगी फैलाने और डस्टबिन नहीं रखने पर केरिंग चार्ज वसूल किया है। जिसमें दो दिन में 1.10 लाख रुपये से अधिक केरिंग चार्ज वसूला गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य शाखा ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी ने व्यापारियों से समझाइश कर दुकानों के बाहर दो डस्टबिन रखने के लिए आगाह भी किया। भविष्य में भी अगर दुकानों के बाहर डस्टबिन नहीं पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य शाखा के दस्ते ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 100 किलो पॉलीथिन जब्त की है और 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि निगम की टीम को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन बाजारों में सफाई व्यवस्था को चेक किया जाएं, और सड़क पार कचरा फैलाने, दो डस्टबिन नहीं रखने पर केरिंग चार्ज वसूल किया जाएं। उन्होंने बताया कि इसके लिए निगम की ओर से बाजारों जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
जीवनशैली में बदलाव से मानसिक शांति मिल सकती है : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने की दिशा में बढ़ रहा पोस्ट ऑफिस: केएस शुक्ला
रिलायंस जियो की नई इलेक्ट्रिक बाइक: एक बार चार्ज में 400 किमी की यात्रा
सुपरमैन ने पहले वीकेंड में 24.50 करोड़ रुपये की कमाई की
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया, जडेजा की जुझारू पारी भी न बचा सकी हार