Next Story
Newszop

ममता बनर्जी ने राष्ट्रवादी कवि द्विजेन्द्रलाल राय को दी श्रद्धांजलि

Send Push

कोलकाता, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रख्यात कवि, नाटककार और गीतकार द्विजेन्द्रलाल राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राय की रचनाएं आज के समय में और भी प्रासंगिक हो गई हैं, जब देशभर में बंगाली भाषा और बंगालियों के विरुद्ध एक गहरा षड्यंत्र देखने को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, देशभक्त कवि, नाटककार और गीतकार द्विजेन्द्रलाल राय की जयंती के अवसर पर हम उनकी रचनाओं को स्मरण करते हैं और बंगाली भाषा तथा साहित्य में उनके योगदान के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। आज जब बंगाली भाषा और बंगालियों के खिलाफ एक गहरी साजिश दिखाई दे रही है, ऐसे समय में उनकी रचनाओं को याद करने की इच्छा और भी प्रबल हो जाती है।

ममता बनर्जी ने यह भी याद दिलाया कि रेल मंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान उन्होंने कवि की स्मृति में ‘धनधान्य एक्सप्रेस’ की शुरुआत की थी, जो अब भी उनके जन्मस्थान नदिया जिले के कृष्णनगर से होकर गुजरती है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने कोलकाता के अलीपुर में एक आधुनिक सभागार को ‘धनधान्य ऑडिटोरियम’ नाम दिया और अलीपुर ब्रिज का नाम ‘धनधान्य सेतु’ रखा गया, जो द्विजेन्द्रलाल राय के सम्मान में किया गया था।

उल्लेखनीय है कि द्विजेन्द्रलाल राय का जन्म 19 जुलाई, 1863 को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णनगर में हुआ था। उनके राष्ट्रवादी गीतों और नाटकों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जनचेतना फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेंगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now