– पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 की अनुग्रह राशि की घोषणा
नई दिल्ली, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा जिले में पुल ढहने की घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बुधवार को शोक संदेश साझा किया गया। संदेश में लिखा गया, “वडोदरा जिले में पुल ढहने से हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हों।”
प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त, हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में एक पुराने ब्रिज के टूट जाने से वहां से गुजर रहे दो ट्रक, एक बोलेरो समेत चार वाहन महिसागर नदी में समा गए। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों को स्थानीय नागरिकों और बचाव टीम ने रेस्क्यू कर बचा लिया है। इस पुल के टूटने से आणंद से वडोदरा, भरूच और अंकलेश्वर का सीधा संपर्क टूट गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
जामडोली एसएचओ और कांस्टेबल लाइन हाजिर
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने राजनेताओं के कट-आउट के साथ किया प्रदर्शन
सीएसजेएमयू में एक वर्षीय कर्मकांड में डिप्लोमा की हुई शुरुआत, सेना में बन सकते हैं धर्मगुरु: निदेशक
जमीन हड़पने, रंगदारी मांगने व धमकी के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज
श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला में खुला आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम