दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और भव्य फिल्म समारोहों में से एक 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू हो चुका है और यह 24 मई तक चलेगा. हर साल की तरह इस बार भी भारतीय सितारों ने रेड कार्पेट पर अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराई है. अब तक कान्स 2025 में जैकलीन फर्नांडिस, नितांशी गोयल और नैन्सी त्यागी ने अपने स्टाइल और ग्लैमर से सबका ध्यान खींचा है. उर्वशी रौतेला भी इस बार दूसरी बार रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल से उर्वशी रौतेला का दूसरा लुक भी सामने आ गया है. इस बार वह क्लासिक ब्लैक गाउन में नजर आईं, जिसे उन्होंने एक स्टाइलिश पिंक पर्स के साथ पेयर किया. इससे पहले अपने पहले लुक में उर्वशी ने रंग-बिरंगे ऑफ-शोल्डर गाउन के साथ सिर पर खूबसूरत ताज पहना था, जिसने उनके लुक को शाही अंदाज दिया. साथ ही वह एक शानदार क्रिस्टल तोता क्लच लिए दिखीं, जिसकी कीमत करीब 4.60 लाख रुपये बताई जा रही है. उर्वशी इससे पहले भी कई बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.——————
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
Operation Sindoor के समय POK में मौजूद थे आईपीएल खेलने वाले इस खिलाड़ी के माता-पिता, सुनाई आपबीती
भारत की सीमा के पास एयर बेस: क्या चीन भारत के 'चिकन नेक' को दबाने की योजना बना रहा है?
हनुमानगढ़ में सनसनीखेज वारदात! घर के बाह बुलाकर युवक को दिनदिहाड़े मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
नैनीताल में 22 को निकलेगी तिरंगा यात्रा
RCB की IPL 2025 प्लेऑफ में सफलता के पीछे के तीन मुख्य कारण