कैथल, 15 अप्रैल . हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने हेतु अभियान मंगलवार काे 14वें दिन भी जारी रखा. आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगथली, पाबसर, क्वारतन, कोटड़ा व राजकीय उच्च विद्यालय नंदकरण माजरा के सरकारी स्कूलों व गांवों में नामांकन अभियान चलाया गया.
स्कूलों में अध्यापकों व छात्रों की मीटिंग लेने के बाद हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, जिला प्रधान रामफल दयोहरा, जिला सचिव अमरनाथ किठानिया, कैशियर शीशपाल शर्मा, संगठन सचिव सुरेश द्रविड़,वरिष्ठ उपप्रधान विद्यावती, सावित्री देवी, मंजू रानी,करमचंद केसर,सतपाल पांचाल, कृष्ण आर्य,राजकुमार कश्यप, संदीप जालंद्रा, महावीर अटवाल, मस्त राम शास्त्री व नारायण दत्त ने बताया कि सामाजिक दिखावे के चलते अविभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेज रहे हैं, जबकि हर तरह की सुविधा व प्रशिक्षित शिक्षकों के होते हुए भी सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या का कम होना चिंता का विषय है.
अत: संगठन सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का अभियान चलाते हुए अध्यापकों,छात्रों व अभिभावकों के बीच जाकर नामांकन बढ़ाने हेतु भरकस प्रयास कर रहा है.
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
सुबह खाली पेट मेथीदाना खाने से ये 11 खरतनाक रोग घुटने टेक देते है
1 दिन में कितनी रोटी खाना चाहिए? क्या है इसे खाने का सही तरीका? जानिए हेल्थ एक्सपर्ट्स राय
सबसे ज्यादा कैंसर करने वाली इन चीज़ों को धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं हम भारतीय
यानोमामी जनजाति की अनोखी परंपरा: मृतकों की राख का सूप
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर साफ करना चाहिए, जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका