Next Story
Newszop

मारपीट और गोलीबारी मामले में पूर्व पार्षद सहित पांच लोगों के घर पर चिपकाया गया इश्तेहार

Send Push

रांची, 24 मई . मारपीट और गोलीबारी के एक मामले में रांची पुलिस ने पूर्व पार्षद सहित पांच फरार आरोपितों के घर पर न्यायालय से निर्गत इश्तेहार चिपकाया. यह कार्रवाई कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में हिंदपीढ़ी थाना पुलिस द्वारा की गई.

यह कार्रवाई हिंदपीढ़ी थाना कांड संख्या 06/25 के तहत की गई, जिसमें फरार नामजद अभियुक्त मो. अशलम, मुन्ना उर्फ अकबर, दिलावर उर्फ मुन्ना, राजू उर्फ मो. अकबर और आशिफ उर्फ आशिफ हुसैन शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी के यारब लेन, मोजाहिदनगर स्थित आवासों पर विधिसम्मत रूप से इश्तेहार अधिपत्र (प्रोक्लेमेशन नोटिस) चिपकाया.

उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी 2025 को इरशाद उर्फ अप्पू नाम के युवक की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसी घटना को लेकर यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now