Next Story
Newszop

फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल को दी गई भावभीनी विदाई

Send Push

पेरिस, 26 मई . 14 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन और पूर्व स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल को रविवार को रोलां गैरोस कॉम्प्लेक्स के कोर्ट फिलिप शात्रिए पर आयोजित एक विशेष समारोह में भावभीनी विदाई दी गई. 38 वर्षीय नडाल ने पिछले साल नवंबर में टेनिस से संन्यास लिया था और इस अवसर पर हजारों दर्शकों ने खड़े होकर उन्हें सम्मान दिया.

20 साल के सफर पर नडाल हुए भावुक

समारोह के दौरान नडाल ने जब अपने करियर की झलकियों का वीडियो देखा तो वे बेहद भावुक हो गए.

उन्होंने कहा,“मुझे नहीं पता कहां से शुरू करूं… मैं पिछले 20 सालों से इस कोर्ट पर खेलता आया हूं. मैंने यहां दर्द भी सहा है, जीत का स्वाद भी चखा है, और हार भी देखी है. इस कोर्ट पर मेरे जीवन की सबसे गहरी भावनाएं जुड़ी हैं.”

दर्शकों ने अलग-अलग रंग की टी-शर्ट पहनकर ‘14 RG, Rafa’ का अद्भुत नजारा पेश किया, जो नडाल को उनके 14 फ्रेंच ओपन खिताबों के लिए सम्मान देने का तरीका था. पूरा स्टेडियम तालियों और जयकारों से गूंज उठा.

परिवार और दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में हुआ सम्मान

समारोह में नडाल के परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे—उनके चाचा और पूर्व कोच टोनी नडाल, पिता सेबास्टियन नडाल, मां एना मारिया परेरा, पत्नी मारिया फ्रांसिस्का पेरेलो, बहन मारिया इसाबेल और बेटे राफा जूनियर ने इस ऐतिहासिक पल को साझा किया.

इसके अलावा मौजूदा फ्रेंच ओपन महिला चैंपियन पोलैंड की इगा स्विएतेक, पुरुष चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्कराज और उनके कोच जुआन कार्लोस फेरेरो भी समारोह में शामिल हुए. ये दोनों खिलाड़ी सोमवार से अपने खिताब की रक्षा शुरू करेंगे.

‘बिग फोर’ ने एक बार फिर मंच साझा किया

नडाल के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी रहे रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे भी इस समारोह में विशेष रूप से शामिल हुए. चारों दिग्गजों को एक साथ देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं. नडाल ने कहा, “इतने सालों की लड़ाई के बाद आज यह सब देखना बहुत भावुक कर देने वाला है. वक्त सब कुछ बदल देता है.”

फेडरर और जोकोविच दोनों ने नडाल को गले लगाया. खास बात यह रही कि तीन साल पहले नडाल ने फेडरर के विदाई मैच में उनके साथ जोड़ी बनाकर खेला था, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें दोनों दिग्गज हाथ पकड़े भावुक नजर आए थे.

एक युग का अंत

नडाल, जोकोविच, फेडरर और मरे—इन ‘बिग फोर’ ने पिछले दो दशकों में टेनिस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. नडाल 22 बार, फेडरर 20 बार, जोकोविच 24 बार और मरे 3 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं.

रोलां गैरोस की यह विदाई सिर्फ एक खिलाड़ी के लिए नहीं, बल्कि एक स्वर्णिम युग को अलविदा कहने जैसा रहा.

—————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now