Top News
Next Story
Newszop

कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश के पहलवानों ने आजमाएं दांव, 57 किलोभार में आदित्य व 61 में अमन प्रथम

Send Push

– राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का समापन

मीरजापुर, 6 नवम्बर . पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर कछवां में चल रहे राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. मुख्य अतिथि व उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर तिवारी ने कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सीओ सदर अमरबहादुर, अंजनी राय, एसओ कछवा जेपी यादव ने पुरस्कार वितरण किया. 57 किग्रा में आदित्य यादव प्रथम, आशुतोष पाल द्वितीय तथा सूर्यकेश व अनुज तृतीय व 61 किग्रा में अमन यादव प्रथम, अनुराग राय द्वितीय तथा श्लोक यादव व कल्याण सिंह तृतीय स्थान पर रहे.

क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद ने बताया कि 65 किग्रा में अभिषेक यादव प्रथम, आकाश यादव द्वितीय, जैनूल रकन व उत्कर्ष तृतीय, 70 किग्रा में आकाश यादव प्रथम, मुलायम यादव द्वितीय, शिवम यादव व कर्णवीर तृतीय, 74 किग्रा में धर्मेन्द्र प्रथम, मुलायम यादव द्वितीय, नीरज पाल व विशाल तृतीय, 79 किग्रा में गोलू यादव प्रथम, मुहम्मद दानिश द्वितीय, प्रशांत उपाध्याय व आदित्य कसाना तृतीय, 86 किग्रा में अमन प्रथम, गगन द्वितीय, प्रदीप यादव व रोहित यादव तृतीय तथा 92 किग्रा में शनि कुमार प्रथम, अभिषेक यादव द्वितीय, अनुराग यादव व आशुतोष यादव तृतीय स्थान पर रहे.

प्रतियोगिता के दौरान 55 किग्रा में अवधेश यादव प्रथम, प्रवीण द्वितीय, शिवचंद यादव व नितेश कुमार तृतीय, 60 किग्रा में आनंद बिंद प्रथम, जाहिद अली द्वितीय, हिमांशु पाल व अनुराग तृतीय, 63 किग्रा में धर्मेन्द्र कुमार यादव प्रथम, विकास यादव द्वितीय, विजय यादव व अभिषेक यादव तृतीय, 67 किग्रा में रितेश पटेल प्रथम, अनुज द्वितीय, अमरजीत यादव व अमन यादव तृतीय, 72 किग्रा में मनीष प्रथम, कृष्णा यादव द्वितीय, अभिनव व दीपक यादव, 77 किग्रा में अभय त्रिपाठी प्रथम, सागर द्वितीय, अनुज सिंह व जितेन्द्र कुमार भारद्वाज तृतीय, 82 किग्रा में सौरभ प्रथम, अरविंद यादव द्वितीय, उदित व दीप नारायण तृतीय तथा 87 किग्रा में अभय यादव प्रथम, अश्वनी सिंह द्वितीय, बृजेश्वर त्रिपाठी व अंकुर यादव तृतीय रहे. निर्णायक मंडल में जेपी यादव, चन्द्रेश पटेल, अंकित तिवारी, विनोद कुमार यादव, नवरतन यादव, दीपक, रिशीषेत, विक्रांत उपाध्याय, आदित्य, राजकुमार रहे.

संचालन जेपी यादव ने किया. इस दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी अमित कुमार, कर्मवीर सिंह, ज्ञानचन्द यादव, रामबचन सिंह, सुशील पांडेय समेत बडी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now