दमोह, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस ने 18 किलो 80 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफतार किया है। मंगलवार को यह कार्रवाई कुम्हारी थाना पुलिस के द्वारा की गयी। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि यह 18 किलो से अधिक गांजा कम्प्यूटर के दो सीपीओ में रखकर बेचने का प्रयास किया जा रहा था।
दमोह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि कुम्हारी थाना पुलिस उप निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम के द्वारा एक माह में की गयी दूसरी बडी कार्रवाई है। कुछ दिन पूर्व 50 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया था जो कि सूटकेश में बंद था। एडीशनल एसपी भदौरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना और दमोह पुलिस की साईबर की टीम के प्रयास से कुम्हारी थाना पुलिस ने कटनी-दमोह सडक मार्ग पर स्थित महाकाल ढावा पर 2 सीपीओ में गांजा रख बेचने के लिये तैयार खडे 40 बर्षीय मुकेश पिता ललिता प्रसाद तिवारी निवासी रामबाग बडा मलहरा जिला छतरपुर को गिरफतार किया है। जप्त गांजा की कीमत 2 लाख 82 हजार बतायी जाती है। एडीशनल एसपी भदौरिया ने बताया कि कार्यवाई में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय,एएसआई गोविंद सिंह,साईबर सेल से प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन,राकेश अठया एवं प्रधानारक्षक संजय पाठक,सूर्यकांत,आर.राजेश कुमार,जीवन पटेल,रमाकांत साहू,आशीष कुमार,रामबहादुर की विशेष सराहनीय भूमिका रही।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
Early signs of gastric cancer: पेट में कैंसरयुक्त ट्यूमर बनने से पहले दिखाई देते हैं ये लक्षण, तुरंत जान लें
PM Mudra Yojana: करना चाहते हैं आप भी बिजनेस तो इस योजना में मिल सकता हैं आपको 20 लाख तक का लोन
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां,ˈ प्यार में गिर गया ससुर, टच करने की हुई चुल, फिर बेटे के साथ जो किया…
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हो रही है सच? बड़ी रहस्यमयी वस्तु आ रही पृथ्वी की ओर.. क्या एलियंस से होने वाला है संपर्क
बाड़मेर में बड़ा हादसा: पेट्रोल पंप पर पलटा पॉम ऑयल से भरा टैंकर, रिसाव के बाद इलाके में मची अफरा-तफरी