सोनीपत, 13 अप्रैल . हरियाणा की खेल यूनिवर्सिटी में दूसरी एशियन योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय ट्रायल की प्रक्रिया चल रही है. ट्रायल से उन एथलीटों का निर्धारण होगा जो 25 से 27 अप्रैल तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एरिना में होने वाली इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. ट्रायल्स में देशभर से कुल 252 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 123 पुरुष और 131 महिलाएं शामिल हैं. प्रतियोगी 12 स्पर्धाओं में भाग लेंगे, जिनमें से प्रत्येक स्पर्धा को प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में योगासन की शक्ति, अनुशासन, संतुलन और एथलेटिक भावना को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है.
इस पहल का संचालन एशियन योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है, जो एशिया ओलंपिक परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त एक पंजीकृत निकाय है और वर्ल्ड योगासन से संबद्ध है.
योगासन भारत और वर्ल्ड योगासन के महासचिव जयदीप आर्य ने एक बयान में कहा कि ये ट्रायल केवल अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की ओर एक रास्ता नहीं हैं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और शारीरिक विरासत का उत्सव भी हैं. हम ऐसे युवा खिलाड़ियों को देख रहे हैं जो आत्मिक गहराई और खेल कौशल का शानदार मेल कर रहे हैं.” ये ट्रायल न केवल अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का प्रवेश द्वार हैं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और शारीरिक विरासत का उत्सव भी हैं. हम योगासन एथलीटों की अगली पीढ़ी को देख रहे हैं जो आध्यात्मिक गहराई को एथलेटिक उत्कृष्टता के साथ जोड़ रहे हैं.
एशियन योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. संजय मालपानी ने कहा कि पूरे एशिया में इस चैंपियनशिप को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यह स्पष्ट है कि योगासन एक सच्चे खेल के रूप में मान्यता प्राप्त कर रहा है, जिसके लिए अत्यधिक शारीरिक और मानसिक अनुशासन की आवश्यकता होती है.
राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष उदित सेठ ने कहा कि हमें ट्रायल में इतनी मजबूत भागीदारी और प्रदर्शन देखकर गर्व है. ये एथलीट अग्रणी हैं- एक ऐसे खेल की नींव रख रहे हैं जो परंपरा को आधुनिक प्रतिस्पर्धी मानकों के साथ जोड़ता है. नई दिल्ली में होने वाली चैंपियनशिप एशिया में योगासन खेल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा.
—————
/ वीरेन्द्र सिंह
You may also like
रविवार के डबल हेडर के बाद मैदान पर बल्ले की जांच एक नियमित मामला बन जाएगा
4 महीनों के निचले स्तर पर पहुंची थोक महंगाई, मार्च में 2.05% रही, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
जब दिल्ली में नहीं था प्रदूषण…, शेखर कपूर ने सुनाया बचपन का किस्सा
हजारीबाग में बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या