अलीगढ़ रोड पर गैलेक्सी होटल के सामने कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
हाथरस, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । अलीगढ़ रोड स्थित गैलेक्सी होटल के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 23 वर्षीय शिवम की मौके पर मौत हो गई। उसका साथी 22 वर्षीय विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
घटना कोतवाली सदर क्षेत्र में अलीगढ़ रोड पर हुई। मृतक शिवम, रामेश्वर शर्मा का पुत्र था और मोहल्ला नवीपुर का रहने वाला था। घायल विकास, संजीव कौशिक का पुत्र है। स्थानीय लोग दोनों युवकों को जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। विकास की हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद क्यूएक्सवी 300 कार बिजली के खंभे से टकरा गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक, घायल के परिजन हादसे के बाद बेहद दुखी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
अगरतला और बेंगलुरु के बीच हमसफ़र एक्सप्रेस की सेवा बहाल
VIDEO: 'किसे पता था ये इंडिया का कैप्टन बन जाएगा', शुभमन गिल का टेनिस क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल
सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का हुआ उद्घाटन
पूर्वोत्तर राज्य 'विकसित भारत 2047' विजन में देंगे बड़ा योगदान : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
गजराज के परिवार को खोजे सरकार : जीतू पटवारी