Top News
Next Story
Newszop

सोनीपत पुलिस ने जींद में भाजपा प्रत्याशी के चालक से पकड़े 50 लाख, नहीं दे पाया हिसाब

Send Push

सोनीपत, 21 सितंबर . सोनीपत

पुलिस ने बीती रात नाकाबंदी के दौरान एक कार से 50 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं. चुनाव आचार संहिता

लागू होने के बाद 50 हजार रुपए से अधिक की नकदी बिना प्रमाण के ले जाने पर प्रतिबंध

है. पुलिस ने कार से 500-500 रुपए के नोटों की 20 गड्डियां बरामद कीं, जिनमें प्रत्येक

गड्डी में 500 नोट थे. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार जींद से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक कृष्ण मिढ्ढा का चालक चला रहा था. कार का असली मालिक काैन है इसकी अभी जांच की जा रही है. जांच टीम ने नकदी ट्रेजरी में जमा कर दी है. यह पहली बार है जब आचार संहिता लागू होने

के बाद इतनी बड़ी मात्रा में नकद जब्त की गई है. आशांका जताई जा रही है कि इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में किया जाना था. पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दाैरान गोहाना बाईपास पर एक कार को रोका. जांच के दौरान कार में

500-500 रुपए के नोटों से भरा बैग मिला. ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलबाग सिंह और सिटी थाना

के एएसआई बिजेंद्र ने कार की तलाशी ली, जिसमें 50 लाख रुपए की नकदी पाई गई. कार जींद

नंबर की थी और इसमें सवार युवक ने दावा किया कि वह यह नकदी नोएडा से लेकर आया है और

इसे प्लाॅट की रजिस्ट्री के लिए इस्तेमाल करना था. वह नकदी के स्रोत के कोई

प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका. पुलिस

ने नकदी जब्त कर ट्रेजरी में जमा कर दी और मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है.

पुलिस

एएसआई बिजेंद्र के मुताबिक वह गोहाना बाइपास चौक पर वाहनों की जांच कर रहे थे. एक कार

को रोका तो इसमें सवार युवक तलाशी के नाम पर उनको टालने लगा. उनको शक हुआ और डयूटी

मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया गया. कार में से नोटों से भरा बैग बरामद हुआ है. एसएसटी

ने नकदी का कब्जे में लेकर ट्रेजरी में जमा करा दिया है. मामले की सूचना इनकम टैक्स

विभाग को भी दी गई है.

—————

परवाना

Loving Newspoint? Download the app now