Next Story
Newszop

हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने पहुंच रहे लोग

Send Push

धमतरी, 11 मई . हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने कलेक्ट्रेट में शिविर लग रहा है. परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत मेसर्स रोसमेर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड द्वारा कलेक्टर कार्यालय में इंस्टाल लगाकर आम नागरिकों के हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने आनलाइन प्रक्रिया की जा रही है.

सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और वाहन चोरी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) प्रणाली शुरू की है. एक अप्रैल 2019 से पहले की पंजीकृत वाहनों में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है. परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत एमएस रियल मौजोन इंडिया लिमिटेड और मेसर्स रोसमेर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड को अधिकृत किया गया है. परिवहन विभाग से मिली जानकारी अनुसार रोसमेर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड द्वारा जिला मुख्यालय धमतरी के कलेक्ट्रेट, स्काई आटोमोबाइल्स, अनमोल एग्रीकल्चर, अमन इंडस्ट्रीज, सागर ट्राली और अजय एग्रो आदि संस्थानों में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने आनलाइन पंजीयन की प्रकिया की जा रही है.

जिला कलेक्टर कार्यालय में विगत 15 दिनों से रोसमेर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड द्वारा हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने इंस्टाल लगाया गया. जहां कलेक्ट्रेट आने वाले लोगों को हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के संबंध में जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही आनलाइन पंजीयन का काम किया जा रहा है. कंपनी के चेतन गुप्ता ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित दो पहिया वाहन के लिए 365.80 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 656.08 रुपये हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने का चार्ज लग रहा है. अब तक यहां 150 से अधिक लोगों ने नंबर प्लेट बनवाने आनलाइन आवेदन करवाया है. नंबर प्लेट बनवाने के लिए संबंधित वाहन का आरसी बुक, पंजीकृत मोबाइल नंबर और आधार कार्ड जरूरी है. तभी आनलाइन पंजीयन होगा. 10 से 12 दिन में नंबर प्लेट बनकर आ जा रहा है. हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए आनलाइन पंजीयन के लिए जीसीटी सहित पंजीयन शुल्क परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है. जिसके तहत दो पहिया वाहन के लिए 365.80, तीन पहिया वाहन के लिए 427.16, लाइट मोटर व्हीकल्स के लिए 656.08, हैवी कमर्शियल के लिए 705.64 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now