झज्जर, 8 मई . चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी की पहली इन्वीटेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप 11 मई को बहादुरगढ़ में आयोजित की जा रही है. जूनियर और सब जूनियर ग्रुप में आयोजित होने वाली चैम्पियनशिप में गुरुग्राम, झज्जर, सोनीपत, फरीदाबाद और पलवल के तैराक भाग लेंगे.हरियाणा तैराकी संघ के दिशानिर्देशन में हो रही स्वीमिंग चैम्पियनशिप को दो हिस्सों में बांटा गया है. जूनियर वर्ग में दो ग्रुप बनाए गए हैं. ग्रुप वन में 15 से 17 साल आयुवर्ग और ग्रुप टू में 13 से 14 आयुवर्ग के तैराक भाग ले सकेंगे. सब जूनियर वर्ग को तीन ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप 3 में 11 से 12, ग्रुप 4 में 9 से 10 और ग्रुप 5 में 8 साल और उससे कम आयु वर्ग के तैराक भाग ले सकेंगे. सभी तैराक फ्री स्टाईल, बैकस्ट्राॅक, ब्रैस्टस्ट्राॅक, बटरफ्लाई आईएम स्पर्धा में भाग ले सकते हैं.हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा में सब जूनियर लेवल से ही तैराकों को बेहतर प्रतियोगी माहौल देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू करवाया गया है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में इसका ट्रायल सफल रहा था और बहादुरगढ़ से फाॅर्मल शुरुआत हो रही है. ताकि तैराक एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए अपनी तैयारियों को परख सकें और उसमें सुधार करते हुए भविष्य की तैयारियां कर सकें. उन्होंने कहा कि तैराकी कोचों के लिए भी ये अवसर की तरह है ताकि वो भी अपने तैराकों के स्ट्राॅंग और कमजोर पक्ष को समझ सकें और उसी हिसाब से नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट्स के लिए तैराकों को तैयार कर सकें. अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान सासंद धर्मबीर सिंह के दिशानिर्देश पर तैराकी संघ ने इस तरह की पहल की है जिसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
यात्रा और व्यस्त कार्यक्रम के कारण आईपीएल में खेलना चुनौतीपूर्ण है : स्टार्क
किश्तवाड़ ने युवाओं में खेल भावना जगाई: अंडर-14 लड़के और लड़कियों के लिए अंतर-विद्यालय क्षेत्रीय टूर्नामेंट कई क्षेत्रों में हुआ शुरू
मुख्य चुनाव आयुक्त ने की भाजपा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
अनुराग ठाकुर ने बस किराया बढ़ोतरी को बताया जनविरोधी, कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, पुलिस और उपक्रम प्रमुखों को दिये अहम निर्देश