फिरोजाबाद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिकोहाबाद थाना पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात दाे शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस दाैरान एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्षेत्राधिकारी प्रवीण तिवारी ने शनिवार काे बताया कि थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव खतौली निवासी प्रेमवीर ने थाना शिकोहाबाद पर सूचना दी कि 11 जुलाई को वह नारायण तिराहा पर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था। इस दाैरान मोटरसाइकिल पर सवार दाे लुटेरेे उसका माेबाइल छीनकर भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बीती रात शिकोहाबाद थाना प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि लूट की घटना करने वाले अपाचे मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तगण दाहिनी पुलिया की ओर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने दाहिनी पुलिया पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान माेटर साइकिल सवार संदिग्धों को रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगते ही माेटर साइकिल से गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके साथी काे भी दबाेच लिया।
घायल अभियुक्त की पहचान आसफाबाद के माेतीनगर निवासी विकास और उसके साथी एलानी निवासी सचिन राठाैर के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त लूट के मामले में वांछित चल रहे थे। इनके कब्जे से लूट के पांच मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस व एक अपाचे मोटसाइकिल बरामद की हैं। घायल लुटेरे का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।
——————-
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
10000000 रुपये के पार हुई बिटकॉइन की कीमत, एक साल में 100% से ज्यादा रिटर्न, क्यों भाग रही यह क्रिप्टोकरेंसी?
IIM Calcutta Rape Case: 'किसी ने प्रताड़ित नहीं किया, बेटी ठीक है', पीड़िता के पिता ने आईआईएम कलकत्ता के बॉयज हॉस्टल में रेप के आरोप से किया इनकार
ईडी गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने 588.57 करोड़ की चल और अचल संपत्ति को किया कुर्क
मेडिकल इमेजिंग में इनोवेशन के लिए आईआईटी दिल्ली में खुलेगी अत्याधुनिक एमआरआई रिसर्च लैब
मुनव्वर फारूकी का 6 साल का बेटा अस्पताल में भर्ती, सौतेली मां महजबीन ने लाडले को सीने से चिपकाकर मांगी दुआ