फर्रुखाबाद,2 नवंबर (Udaipur Kiran) . डॉक्टर रजनी सरीन के अस्पताल सरीन नर्सिंग होम लोहई रोड पर प्रत्येक माह के पहले sunday को डॉक्टर रजनी सरीन नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत निर्धन महिलाओं का नि:शुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया जाता है. जिसमें रोगियों का परीक्षण अपने स्टाफ के साथ सामाजिक सेवा कार्य किया जाता है. आकांक्षा समिति की अध्यक्ष धर्मपत्नी जिलाधिकारी डॉक्टर वंदना द्विवेदी ने नारी शक्ति मिशन की अंतर्गत अस्पताल का निरीक्षण किया. डॉक्टर रजनी सरीन ने डॉक्टर वंदना द्विवेदी को अंग वस्त्र ओढा कर स्वागत किया.
अस्पताल में मरीज बच्चों एवं अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था को जिलाधिकारी की पत्नी ने देखा. मरीजों से वार्ता कर उनके दुख दर्द को जाना. उन्होंने इस अवसर पर सेवा कार्य की प्रशंसा की. उन्होंने कहा डॉ रजनी सरीन द्वारा समाज सेवा में अच्छी कंपनी की दवाइयां का वितरण करती हैं.
इस दौरान डॉक्टर वंदना द्विवेदी ने डॉक्टर अंजली गोस्वामी ,डॉक्टर मैविस की प्रयोगशाला देखी वहां लोगों संवाद किया.
डॉ रजनी सरीन ने बताया कि वह 1974 से सेवा कार्य लगातार कर रही है. निशुल्क कैंप में लगभग 100 मरीजों का परीक्षण कर उचित दिशा निर्देश देती है. आकांक्षा समिति से दीपिका त्रिपाठी ,रश्मि सिंह ,गुंजा जैन, अभिव्यंजना के समन्वय भूपेंद्र प्रताप सिंह, रविंद्र भदोरिया,
उदय पाल, विजय ,राहुल, रजत, अनिल कुशवाहा, रामजी अग्निहोत्री, रजत कश्यप, छोटूअमन ,राधा वेवी ,आदि लोग मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar
You may also like

कमˈ जेवर देख भड़क उठी दुल्हन, तो दूल्हे के सगे-संबंधियों को ही बनवा लिया बंधक, जानिए क्या है पूरी कहानी﹒

रोजˈ खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान﹒

ट्रंप के बयान पर भारत मार सकता है चौका, तहलका मचाने का सबसे बड़ा मौका, चीन-PAK की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम

दूल्हे ने पत्नी के पैर छूकर तोड़ी पुरानी परंपरा, वीडियो हुआ वायरल

पेशाबˈ करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम﹒





