सरकारी कर्मचारी का दर्जा व समय पर वेतनमान देने की मांग, हड़ताल की दी चेतावनी
रोहतक, 12 अप्रैल . मिड डे मिल वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को शहर में प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ मिड डे मिल वर्कर्स ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में मिड डे मिल वर्कर्स हड़ताल करने पर मजबूर होगी. मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन की जिला सचिव रीना ने बताया कि सरकार वर्कर्स की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है, कई बार लिखित में सरकार को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक सरकार ने एक भी मांग को पूरा नहीं किया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि जो वेतनमान उन्हें मिल रहा है वह बहुत कम है और वह भी समय पर नहीं दिया जा रहा है. छह महीने बीत चुके है, लेकिन अभी मिड डे मिल वर्कर्स को वेतमान तक नहीं मिला है, जिसके चलते इस महंगाई के दौर में उन्हें घर चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ महिला हितेषी होने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ महिला कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है, जिसके चलते मिड डे मिल वर्कर्स में भारी रोष है. उन्होंने सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, समय पर वेतनमान, वर्दी व महंगाई भत्ता, सेवानिवृत लाभ देने की मांग की. साथ ही चेताया कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो बीस मई को पूरे प्रदेश में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की जाएगी, जिसके तहत मिड डे मिल वर्कर्स स्कूलों में बच्चों के लिए भोजन नहीं बनाएगी.
—————
/ अनिल
You may also like
शर्मनाक हरकत! महिला ने बीच सड़क पर बेसुध पड़े आदमी पर कर दिया पेशाब, वीडियो ने मचाया बवाल, महिला की इस शर्मनाक हरकत पर हर कोई हो रहा आग बबूला ㆁ
मंदसौर के हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ मना हनुमान जन्मोत्सव, भंडारे भी आयोजित हुए
हिंदू युवती को आधी रात में लेकर भाग गया मुस्लिम युवक, सनातनियों ने घेर लिया पूरा थाना, पुलिस को 4 घंटे का अल्टीमेटम! ㆁ
बॉयफ्रेंड से कर रही थी प्यार भरी बातें, तभी आ गए पापा.' 8वें फ्लोर से कूदकर दे दी जान ㆁ
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: अगर सप्ताह में अगर इससे ज्यादा बार बनाते हैं शारीरिक संबंध तो 40 की उम्र ही लगने लगेंगे 70 साल के बुड्ढे ㆁ