जौनपुर ,08 अगस्त (Udaipur Kiran) ।अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पी.एन. पांडेय की अदालत ने शुक्रवार को 15 वर्ष पुराने हत्या मामले में फैसला सुनाया है। अदालत ने पांच दोषियों को आजीवन कारावास और 30,500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।
मामला जून 2010 का है। बरसठी थाना क्षेत्र के बिलवना खुर्द गांव में राजकुमार की पुत्री आम बीनने बगीचे में गई थी। वहां पड़ोसी तूफानी, राय साहब, लाल साहब, कलंदर, रविंद्र, सिकंदर, शेर बहादुर और अशोक ने गाली देकर उसे भगा दिया था।
इस बात पर पूछताछ करने गए राजकुमार पर आरोपियों ने लाठी, डंडा, सरिया और असलहा से हमला कर दिया। राजकुमार शोर मचाते हुए अपने घर की ओर भागे। बीच-बचाव करने आए उनके पिता पन्नालाल, रमेश और तारा देवी को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा।
पन्नालाल के सिर में लाठी से गंभीर चोट लगी थी। उन्हें बीएचयू वाराणसी में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 2 जुलाई 2010 को पन्नालाल की मृत्यु हो गई।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा परीक्षित गवाहों के बयान और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने हत्यारोपी तूफानी, कलंदर, अशोक, शेर बहादुर और सिकंदर को दोषी पाया। अदालत ने सभी पांच आरोपियों को आजीवन कारावास और 30,500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
Ayurvedic Drinks for Heart Health : ब्लड फ्लो बढ़ाने के लिए 8 असरदार आयुर्वेदिक नुस्खे, दिल की सेहत में चमत्कार
मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार के लिए लिखा रोमांटिक बर्थडे नोट
हो जाएं सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोजˈ खिलाई जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल
Delhi NCR Night Life NCR की इनˈ 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
ट्रंप टैरिफ के बाद, अब भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स तलाश रहे हैं नया बाजार