पलवल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में सीआईए पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है और उनसे चोरी का सामान बरामद करने के लिए पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार शमशाबाद कॉलोनी में वकील नरेश कुमार के घर से लाखों की चोरी की गई थी। वकील और उनकी पत्नी नोएडा में रहते हैं। तीन जुलाई को मामा की मृत्यु के चलते वे बुलंदशहर गए हुए थे। पांच जुलाई को पड़ोसी ने ताले टूटे होने की सूचना दी। घर से सोने के कंगन, दो चैन, अंगूठी, कंठी, लैपटॉप और ढाई लाख रुपये नकद चोरी हुए थे।
सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि हवलदार कर्मवीर सिंह की टीम ने इस वारदात में शामिल चार युवकों को दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शेखपुरा निवासी हेमंत, भगतजी कॉलोनी निवासी गौरव, प्रकाश कॉलोनी निवासी अनिल और गीता कॉलोनी निवासी सोनू के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से चोरी का सामान बरामद करने के लिए लगातार पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी है तिल तोˈˈ भाग्यशाली हैं आप जरुर जानिए
तेजस्वी बोले- ऑरिजनल सीएम चाहिए या डुप्लिकेट सीएम?
रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, दिवाली-छठ के लिए चलेंगी 12000 स्पेशल ट्रेन; वापसी टिकट पर मिलेगी छूट!
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थे संबंध बेटे नेˈˈ देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
रिश्तों का कत्ल: पति ने पत्नी और बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटा