बलरामपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध धर्मांतरण मामले के मास्टर माइंड छांगुर बाबा के गुर्गाें ने पूर्वमुंशी पर जानलेवा हमला किया है। पूर्व मुंशी कभी झांगुर के लिए काम करता था। अब एटीएस ने उसे मुख्य गवाह बनाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बुधवार काे बताया कि बाबा झांगुर के पूर्व मुंशी हरजीत कश्यप ग्राम रसूलाबाद का रहने वाला है। उसने
तीन जुलाई को लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से मीडिया को बयान दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि मधपुर गांव निवासी जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर ने कई हिन्दू लड़कियाें का जबरन धर्म परिवर्तन कराया है। उनका मानसिक उत्पीड़न भी किया गया।
हरजीत का कहना है कि इस बयान के बाद पुलिस ने झांगुर और उनके गुर्गाें पर लगाकर कार्रवाई कर रही है। इससे वह संतुष्ट है। उन्हाेंने आराेप लगाया है कि लखनऊ में जब से झांगुर के खिलाफ बयान दिया उसके बाद से उन्हें धमकिया मिल रही है। इतना ही नहीं सात जुलाई को जब वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैण्डास बुजुर्ग में दवा लेने जा रहे थे, तभी उतरौला चौराहा डुमरियागंज रोड पर रियाज, नव्वाब, और कमालुद्दीन ने उन्हें मारपीट की। धमकाया कि 24 घंटे के भीतर लखनऊ जाकर अपना बयान वापस ले लो, नहीं तो जान से मारे जाओगे।
आरोपितों ने धार्मिक और राजनीतिक टिप्पणी करते हुए कहा कि बाबा की सरकार कब तक रहेगी, बाद में हिन्दुओं का हिसाब किया जाएगा। हरजीत ने बताया कि आरोपितों ने धमकी दी कि जो भी बाबा के खिलाफ आवाज उठाएगा, उसे मिटा दिया जाएगा। इसके बाद हरजीत ने उतरौला कोतवाली में आराेपिताें के खिलाफ तहरीर दी। एएसपी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। पीड़ित की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सतर्क है।
__________
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन
You may also like
अमित शाह का जयपुर दौरा, सहकार एवं रोजगार उत्सव में होंगे शामिल
समंदर किनारे रोमांटिक हुए प्रियंका-निक, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा – 'आप मेरे हो'
17 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
शिक्षकों के परिवार को सरकार की सौगात! बच्चों की पढ़ाई के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति, फटाफट जाने कैसे उठाए लाभ ?
Rajasthan: अमित शाह के कार्यक्रम के लिए बीजेपी नेताओं को मिला ये टारगेट, करना होगा ये काम नहीं तो....