लखनऊ,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को मिशन की सफलता पर हार्दिक बधाई दी है। वायुसेना के ग्रुप कैप्टन एवं लखनऊ निवासी भारतीय शुभांशु शुक्ला 18 दिन के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अपना मिशन पूरा करके सकुशल पृथ्वी पर वापसी की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि आपका अद्भुत साहस, अद्वितीय ऊर्जा एवं बेहतर कर्मठता समस्त देशवासियों के लिए प्रेरणादायक है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा शुभांशु का ‘शुभ’ आगमन! अंतरिक्ष की ऊँचाइयों को छूकर, देश और प्रदेश दोनों का मान बढ़ाने वाले ग्रुप कैप्टन श्री शुभांशु शुक्ला जी के शुभ आगमन पर हृदय से स्वागत एवं ढेर सारी शुभकामनाएं!
आपकी यह उपलब्धि देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा है और उनके सपनों को एक नई उड़ान देने वाली है। धरती पर आपका स्वागत है ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी
वहीं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी शुभांशु शुक्ला को बधाई दी है। ब्रजेश पाठक ने एक्स पर लिखा कि आज हर भारतीय के लिए गौरव का पल है। 20 दिन तक अंतरिक्ष में और 18 दिन तक अंतरिक्ष स्टेशन में बिताने के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर सकुशल वापस लौट आए हैं। आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी देशवासी और विशेष कर उत्तर प्रदेशवासी गौरवान्वित हैं।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
इंडिया पोस्ट सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि देश के दूरस्थ कोनों को जोड़ने वाली जीवनरेखा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
चोरी का आरोप, पुलिस की पूछताछ और फिर दो लोगों की मौत से दहल उठी दिल्ली, जानें पूरा मामला
बारिश में रखें AC और फ्रिज का खास ख्याल, वरना लग सकता है हजारों का झटका!
अगर जीवन में है धन की कमी और बाधाओं का सामना तो करें गणेशाष्टकम् का नियमपूर्वक जाप, घर में लग जाएगा पैसों का ढेर
दुनिया की सबसे उंची चोटी, जिसने भी की चढ़ने की कोशिश उसी की हो गई मौत