-नए एक्सप्रेसवे, रेलवे नेटवर्क का विस्तार, नए एयरपोर्ट्स और बंदरगाह बनाए गए,स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शुरू
अयोध्या, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । आचार्य नरेंद्र देव क़ृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश को सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया से युवाओं को रोजगार मिले हैं। गरीब कल्याण के लिए उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन और मुफ्त राशन जैसी योजनाएं शुरू की गईं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार करोड़ लोगों को पक्के मकान मिले हैं। तीन करोड़ और लोगों को मकान देने की योजना है। हर घर में शौचालय बनवाए गए हैं। सौभाग्य योजना से मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं में आरोग्य मंदिर में प्रतिदिन एक लाख मरीजों की ऑनलाइन जांच हो रही है। यहां 14 प्रकार की जांच और 55 प्रकार की दवाइयां मुफ्त दी जा रही हैं। गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल रही है।
बुनियादी ढांचे के विकास में नए एक्सप्रेसवे, रेलवे नेटवर्क का विस्तार, नए एयरपोर्ट्स और बंदरगाह बनाए गए। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शुरू हुए। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का तेजी से निर्माण हुआ।
उपमुख्यमंत्री ने 2014 से पहले के कांग्रेस शासनकाल में हुए 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला घोटालों का जिक्र किया। कई मंत्रियों को जेल भी जाना पड़ा। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की गई और आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष देवरिया भूपेंद्र सिंह, अयोध्या जिलाध्यक्ष संजीव सिंह और मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
Asia Cup 2025: 'धोनी-गंभीर की जोड़ी होगी देखने लायक' – एमएस धोनी के मेंटर रोल पर पूर्व भारतीय स्टार
Mumbai: सामाजिक कार्यकर्ता कांचन जांबोटी बनीं वार्ड क्र.189 की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष
मन की बात : पीएम मोदी का स्वदेशी और स्वच्छता पर जोर, कहा, 'गर्व से कहो, ये स्वदेशी है'
टैरिफ पर भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाकर जोखिम उठा रहा अमेरिका
Google Pixel 10 vs Samsung Galaxy Z Flip 7, कौन सा फोन है आपके स्टाइल और जरूरतों के लिए परफेक्ट?