Next Story
Newszop

देश के सबसे स्वच्छ का सम्मान लेकर पहुंची टीम का इंदौर में हुआ भव्य स्वागत

Send Push

इन्दौर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में स्वच्छता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इंदौर ने लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव हासिल किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा विगत दिवस नई दिल्ली विज्ञान भवन में स्वच्छ सुपर लीग की कडी स्पर्धा में इंदौर को प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान लेकर शुक्रवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा स्वच्छता टीम के साथ इंदौर एअरपोर्ट पहुंचे, जहां पर स्वच्छता की टीम का भव्य स्वागत किया गया, इसके पश्चात महापौर भार्गव, नगर निगम आयुक्त स्वच्छता की समस्त टीम के साथ स्वच्छता रथ, बैण्ड-बाजे व ताशों के साथ राजबाडा पर पहुंचे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव व स्वच्छता टीम के राजबाडा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। महापौर भार्गव द्वारा मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा स्वच्छता के प्रहरी सफाई मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, आयुक्त शिवम वर्मा, सुमित मिश्रा, विधायक रमेश मैन्दोला, महेन्द्र हार्डिया, मधु वर्मा, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल, राजेन्द्र राठौर, अभिषेक शर्मा, प्रिया डांगी, नंदकिशोर पहाडिया, मनीष शर्मा, सचेतक कमल वाघेला, क्षेत्रीय पार्षद रूपाली पेंढारकर व बडी संख्या में सफाई मित्र, निगम अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। अंत में स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ल ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हमने विगत वर्ष सफाई में अष्टसिद्धि का जो संकल्प लिया था, उसे आज हमने शहर की जनता व सफाई मित्रों के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में सुपर से ऊपर है, यह सम्मान इंदौर के साथ ही हमारी जागरूकता जनता, सफाई मित्र, निगम अधिकारी-कर्मचारी, मिडिया बंधु, एमआईसी सदस्य, पार्षदो व सहयोग संस्थआो के माध्यम से प्राप्त कर देश में स्वच्छता का सिरमौर बना है।

उन्होने कहा कि इंदौर की जीत का असली हमदार यहां के सफाई मित्र है, एनजीओ, दरोगा, सीएसआई तथा निगम के समस्त अधिकारी-कर्मचारी है, जिन्होने मान. प्रधानमंत्री जी व मान. मुख्यमंत्री जी व मान. नगरीय प्रशासन मंत्री जी के मार्गदर्शन में यह उपलब्धी प्राप्त की है। स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरूआती दौर में 77 नगरीय निकायों में हिस्सा लिया था, जो कि वर्तमान में बढकर 4775 से अधिक नगरीय निकायों हो चुके है, और मैं कह सकता हॅू कि स्वच्छ सर्वेक्षण एक बहुत ही बढी प्रतियोगिता हो गई है, जिसमें देश के इतने नगरीय निकाय भाग ले रहे है। उन्होने कहा कि इंदौर ने. मुख्यमंत्री डॉ मोहन याददव के मिशन व विजन के साथ प्रदेश के 8 शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्च स्थान पर आये है।

महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर को मिली से इस उपलब्धि में इंदौर की जागरूक मीडिया का बहुत ही बडा योगदान है जिन्होने समय-समय पर सकारात्मक के साथ इंदौर की सफाई व स्वच्छता को लेकर नागरिको को जागरूक किया है, मैं उन सभी मिडिया बंधु को धन्यवाद देता हॅू। उन्होने कहा कि हम सफाई को नेक्स्ट लेबल पर ले जा रहे है, उन्होने कहा कि इस कार्य में हमारे सहयोगियों सफाई मित्रों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ ही सफाई मित्रों को स्वास्थ्य के लिए 1 हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान करने की भी घोषणा की गई।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जब लाल किले से स्वच्छता का आव्हान किया था, तब इंदौर ने इसे स्वच्छता का जन आंदोलन बनाया और देश में लगातार 7 बार स्वच्छता में सिरमौर बना, प्रधानमत्री, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के 8 से अधिक शहरो को स्वच्छता सम्मान प्राप्त हुआ है, उन सभी सहयोगियों को बधाई देता हॅू।

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि निगम के सफाई मित्रों व स्वच्छता टीम के प्रयासो से इंदौर सफल हुआ है, आप सभी की मेहनत से इंदौर ने यह अदभुत उपलब्धी प्राप्त की है और इंदौर अपने सफाई के नवाचारो से देश के अन्य शहरो को भी स्वच्छता का पाठ पढाएगा। इंदौर स्वच्छता का रोल मॉडल बनकर सभी को लगातार स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा, इस कार्य में सहयोगी समस्त जन को मैं धन्यवाद व बधाई देता हॅू।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now