Next Story
Newszop

सोनीपत: डीसीआरयूएसटी में शुरू हुई पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया : कुलपति प्रो.सिंह

Send Push

सोनीपत, 14 अप्रैल .

दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,

मुरथल में पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. पीएचडी के लिए 20 अप्रैल

तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एक मई को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा

डीसीआरयूएसटी, मुरथल के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने सोमवार

का बताया कि विश्वविद्यालय में पीएचडी के के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी

है. पीएचडी में प्रवेश के इच्छुक 20 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 22 अप्रैल

को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगें. उन्होंने कहा कि प्रवेश

परीक्षा का समय व तिथि एडमिट कार्ड पर प्रकाशित होगी. एक मई को प्रवेश परीक्षा का परिणाम

घोषित कर दिया जाएगा. 7 व 8 मई को डीआरसी की मीटिंग होगी. विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय

की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आर्किटेक्चर 10, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग 06, बायोटेक्नोलॉजी

05, केमिकल इंजीनियरिंग 11,केमिस्ट्री 02, सिविल इंजीनियरिंग 8 सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन एनर्जी एंड एंवायरमेंट स्टडीज 03, कंप्यूटर

साइंस इंजीनियरिंग 18, इलैक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 27, इलेक्ट्रिकल

इंजीनियरिंग 12, हयूमिनिटज 02, मैनेजमेंट 05, मैथमेटिक्स 08, मैकेनिकल इंजीनियरिंग

19 फिजिक्स 04 पीएचडी में इन विषयों में सीट हैं.

—————

शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now